सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Engineer's Day will be celebrated with the resolution of public welfare: Survey App and 'Public Project Manage

लोक कल्याण के संकल्प के साथ मनेगा अभियंता दिवस: सर्वेक्षण ऐप और ‘लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली’ का शुभारंभ होगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 15 Sep 2025 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार

भोपाल में 15 सितंबर को अभियंता दिवस का भव्य आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को समर्पित यह आयोजन लोक निर्माण विभाग द्वारा ‘लोक निर्माण से लोक कल्याण’ के संकल्प के साथ किया जा रहा है।

Engineer's Day will be celebrated with the resolution of public welfare: Survey App and 'Public Project Manage
लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोक निर्माण विभाग द्वारा अभियंता दिवस का भव्य आयोजन 15 सितंबर, सोमवार को सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन महान अभियंता और भारत रत्न से सम्मानित सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को समर्पित होगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि सर विश्वेश्वरैया ने अपनी दूरदृष्टि और अद्वितीय तकनीकी कौशल से भारत की इंजीनियरिंग को नई दिशा दी। उनके योगदान से न केवल देश को विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग दृष्टिकोण प्राप्त हुआ, बल्कि तकनीक को विकास और जनकल्याण का सशक्त माध्यम भी बनाया गया। उनके अभूतपूर्व कार्यों की मान्यता स्वरूप उन्हें वर्ष 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  कार्यकर्ताओं का क्या: भाजपा में परिवारवाद पर दोहरा मापदंड? सांसद-विधायक के टिकट पर दी एंट्री, यहां बैन
विज्ञापन
विज्ञापन


लोक निर्माण से लोक कल्याण का संकल्प
मंत्री सिंह ने कहा कि अभियंता दिवस का आयोजन विभाग के ‘लोक निर्माण से लोक कल्याण’ के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति का आधार मजबूत और आधुनिक आधारभूत संरचना है, जिसकी दिशा और गति हमारे अभियंता तय कर रहे हैं। सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, रिंग रोड, बायपास और स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम जैसे निर्माण कार्य न केवल परिवहन और संपर्क व्यवस्था को बेहतर बना रहे हैं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी नई गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गुणवत्तापूर्ण सड़क और हर सुदृढ़ पुल हमारे अभियंताओं की मेहनत और संकल्प का प्रमाण है। उद्योग, व्यापार और पर्यटन की प्रगति भी इन्हीं प्रयासों का परिणाम है।

ये भी पढ़ें-  सियासत का वंशवाद: कांग्रेस में भी गहरी हैं भाई-भतीजावाद की जड़ें, 'वारिसों' को मिलता है टिकट या संगठन में पद

अभियंताओं और संविदाकारों का सम्मान
मंत्री ने बताया कि विभाग के इतिहास में पहली बार प्रदेशभर के उन अभियंताओं और संविदाकारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने समर्पण और उत्कृष्ट कार्य से लोक निर्माण विभाग की साख और गुणवत्ता को ऊंचाई प्रदान की है। यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं होगा, बल्कि विभाग की कार्य-संस्कृति और समर्पण का प्रतीक भी होगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: पीएम मोदी 17 को करेंगे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, CM बोले- 91 कम्पनियों को 1300 एकड़ भूमि आवंटित

कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण
मंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार का भ्रमण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। इस दौरान एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव, प्रमुख अभियंता  केपी.एस  राणा, तकनीकी सलाहकार आरके  मेहरा, मुख्य अभियंता संजय मसके सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed