सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: Commissions have been stalled in Madhya Pradesh for seven years, Leader of Opposition said- the weak a

Bhopal: मध्य प्रदेश में सात साल से ठप हुए आयोग, नेता प्रतिपक्ष बोले-कमजोर और पीड़ित वर्ग सुनवाई के लिए भटक रहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Wed, 16 Jul 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार

नेता प्रतिपक्ष ने  कहा है कि समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा और उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रदेश में कई आयोग बनाए गए, जो 2016-17 से भाजपा के कार्यकाल में निष्क्रिय हो चुके हैं।

Bhopal: Commissions have been stalled in Madhya Pradesh for seven years, Leader of Opposition said- the weak a
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के आयोगों की कार्यप्रणाली पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल खड़े किए हैं।  सिंघार ने कहा है कि समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा और उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रदेश में कई आयोग बनाए गए, जो 2016-17 से भाजपा के कार्यकाल में निष्क्रिय हो चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह आयोग एक कोर्ट की तरह काम करते हैं जिनके पास सिविल कोर्ट की शक्तियां होती हैं। यह शिकायतों को सुनते हैं और बिना खर्च एवं बिना किसी कोर्ट, पुलिस को शामिल किए उसका निपटारा करते हैं। आयोग में एक अध्यक्ष होता है और उसके पांच सदस्य। लगभग दर्जन भर स्टाफ किसी भी शिकायत की जांच करना, शिकायतकर्ता को संबल देना और उस के निष्पादन के लिए सरकार को आदेशित करता है।
Trending Videos


कमजोर और पीड़ित वर्ग सुनवाई के लिए भटक रहा
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यह एक विडंबना है कि आज समाज के कमजोर वर्ग-आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और महिलाएं न्याय और संरक्षण के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मध्यप्रदेश के लगभग 22% आदिवासी, 17% दलित, 7% अल्पसंख्यक, 50% पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




इन आयोगों को लेकर उठाए सवाल

- राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग
- राज्य अनुसूचित जाति आयोग
- राज्य महिला आयोग
- राज्य अल्पसंख्यक आयोग
- बाल अधिकार संरक्षण आयोग
- मानव अधिकार आयोग
- सूचना आयोग

यह भी पढ़ें-CM बोले- एमपी में फुटबाल एक्सीलेंस सेंटर और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होंगे

आयोगों में बिना जज के कोर्ट जैसे हालात
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने इन आयोगों का भट्टा बैठा दिया है, जो सामाजिक न्याय पर गहरा प्रहार है। उन्होंने कहा कि इन आयोगों की स्थिति इतनी दयनीय है कि ये न तो पीड़ितों की आवाज सुन पा रहे हैं और न ही उनके लिए कोई ठोस कार्यवाही कर पा रहे हैं। यहां तक कि राज्य के कुल आठ प्रमुख आयोगों में से केवल तीन-पिछड़ा वर्ग आयोग, सूचना आयोग और मानवाधिकार आयोग में ही अध्यक्ष नियुक्त हैं, लेकिन इनमें भी सदस्यों की भारी कमी है। शेष पांच आयोग वर्षों से बिना अध्यक्ष और सदस्यों एवं बिना कर्मचारियों के संचालित हो रहे हैं। जैसे बिना जज के कोर्ट।


आयोग में 24 हजार केस पेंडिंग
नेता प्रतिपक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा, राज्य महिला आयोग में पिछले पांच वर्षों से न तो अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और न ही सदस्यों की नियुक्तियां हुई है। जिसके चलते लगभग 24,000 महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले लंबित हैं। इसी तरह, पिछड़ा वर्ग आयोग में भले ही अध्यक्ष मौजूद हैं, लेकिन सदस्यों और कर्मचारियों के अभाव में यह पंगु हो गया है। हाल ही में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, जो स्वयं भाजपा के पूर्व सांसद हैं, ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खाली पदों को भरने, आयोग के लिए पृथक भवन जैसी कई मांगें की, जो सरकार की उदासीनता को स्पष्ट दर्शाता है।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री बोले-PM मोदी के नेतृत्व में औद्योगिक विकास की नई इबारत लिखेंगे


आयोगों की वेबसाइट बंद की
 सिंघार ने कहा कि डिजिटल भाजपा सरकार में इन आयोगों की वेबसाइट तक बंद कर रखी हैं। इन आयोगों की लगभग 2 लाख से ज़्यादा शिकायतें लंबित हैं। लोगों का विश्वास इन संस्थानों में कम हो रहा है। इन आयोगों की निष्क्रियता के बावजूद, वित्त वर्ष 2017 से 2024 तक इनके संचालन पर जनता के कर से करोड़ों रुपए खर्च किए गए।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed