सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: Congress MLA Masood receives death threat on social media, politics begins, BJP-Congress face to face

Bhopal: कांग्रेस विधायक मसूद को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी, सियासत शुरू, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 28 Apr 2025 06:35 PM IST
सार

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे है। बीजेपी ने कहा है कि सुशासन की सरकार है, किसी को खतरा नहीं है।

विज्ञापन
Bhopal: Congress MLA Masood receives death threat on social media, politics begins, BJP-Congress face to face
विधायक आरिफ मसूद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि पुलिस ने  मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर भाजपा कांग्रेस में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र हो रहे है। ट्रैपिंग से लेकर टैपिंग के कई इनपुट मिले है, जल्द इसका खुलासा करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यहां सुशासन की सरकार है। कांग्रेस के कमलनाथ की नहीं, कांग्रेस सबूतों को सार्वजनिक करें।
Trending Videos



विज्ञापन
विज्ञापन

मैं कल मसूद को मार दूंगा
गौरतलब है कि सचिन सूर्यवंशी नाम की प्रोफाइल से सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि मैं कल मसूद को मार दूंगा। देशहित में मरना मारना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं। आरोपी के सोशल मीडिया डीपी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो लगी है। रामेश्वर शर्मा के साथ कई फोटो भी वायरल हो रही है। वहीं धमकी देने वाले सवाल उठाया है कि मुझे जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी कौन लेगा। उसके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए है। एक यूजर ने लिखा भाई करो, मैं छुड़वा लूगा। एक ने लिखा जय श्रीराम। हालांकि धमकी में सिर्फ मसूद शब्द लिखा है। मसूद हैं कौन इसका उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं मामला सामने आने पर विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने धमकी देने वाले के खिलाफ शाहजहानाबाद थाने में FIR दर्ज कराई है। अब पुलिस जांच के बात चलेगा कि आरोपी ने विधायक आरिफ मसूद को धमकी दी है या मसूद नाम के कोई दूसरा व्यक्ति है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


 धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया साइड एक्स पर लिखा कि विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। जनप्रतिनिधियों को धमकाना सीधे लोकतंत्र पर हमला है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मध्यप्रदेश में डर और नफरत की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-लव जिहाद के गिरोह में मुस्लिम युवतियां भी शामिल, ब्रेनवॉश करना था उनका काम

कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ षड्यंत्र
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र में जनता भगवान और भगवान अपने जनप्रतिनिधियों को चुनती है। कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। मसूद समेत कई जनप्रतिनिधियों को सरेआम धमकी देना सरकार की मंशा को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस के पास भी कई बहुत सारे ऐसे इनपुट है कि सरकार की साजिश को खोलेगी। टैपिंग से ट्रैपिंग तक कई सबूत हैं।

यह भी पढ़ें-भोपाल शहर का 25 दिन बाद भी नहीं पास हुआ बजट, पुनरीक्षित बजट पर विवाद,अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

बीजेपी बोली सबूत है तो पुलिस के सामने पेश करें 
इधर मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा सभी विधायकों और आम जनता तक की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। किसी की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी और जिस तरह की बातें कर रही है कांग्रेस पार्टी केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस विधायक मसूद का मामला संज्ञान में आते ही तत्काल मामला दर्ज किया गया है, FIR दर्ज की गई है और कार्रवाई की जा रही है। मध्य प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की और आम जनता की सभी की सुरक्षा सुनिश्चित है। सरकार की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को संवेदनशील विपक्ष की भूमिका निभाना चाहिए। प्रचार प्रसार के लिए इस तरह की हल्की बात नहीं करना चाहिए। अगर कांग्रेस के पास किसी तरह के प्रमाण है तो उन्हें मध्य प्रदेश सरकार, पुलिस विभाग और हो सके तो सार्वजनिक तौर पर मीडिया के सामने रखना चाहिए। लेकिन केवल और केवल राजनीति करने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है, यह कांग्रेस की नाकारा राजनीति का ही उदाहरण है। अजय सिंह ने कहा कि देश में





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed