{"_id":"68ab541c0c2c3e1382087ee9","slug":"bhopal-kamal-nath-said-scindia-thought-that-digvijay-was-running-the-government-diggi-had-said-that-nath-di-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: कमल नाथ बोले-सिंधिया को लगता था कि सरकार दिग्विजय चला रहे हैं,दिग्गी ने कहा था नाथ ने नहीं किया समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: कमल नाथ बोले-सिंधिया को लगता था कि सरकार दिग्विजय चला रहे हैं,दिग्गी ने कहा था नाथ ने नहीं किया समझौता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 24 Aug 2025 11:35 PM IST
सार
कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने एक चैनल के पॉडकास्ट में कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगों को मान लेते तो शायद कमलनाथ की सरकार नहीं गिरती।
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक चैनल के पॉडकास्ट में कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगों को मान लेते तो शायद कमलनाथ की सरकार नहीं गिरती।
पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है। मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं। लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिरायी।
सिंधिया से किए गए समझौते का पालन नहीं किया
जानकारी के लिए बतादें कि दिग्विजय सिंह एक चैनल के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि हमें जिन पर पूरा भरोसा था, उन्हीं ने धोखा दिया। यह आइडियोलॉजिकल क्लैश नहीं था बल्कि क्लैश ऑफ पर्सनालिटी था। उन्होंने माना कि अगर कमलनाथ ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगों को मान लेते, तो शायद सरकार गिरने की नौबत ही नहीं आती। दिग्विजय ने कहा कि कमलनाथ ने सिंधिया से किए गए समझौते का पालन नहीं किया। यही वजह थी कि मामला सुलझ नहीं पाया और कांग्रेस सरकार गिर गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेरा न तो माधवराव सिंधिया से विवाद था और न ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से। समस्या समझौते के अमल न होने की थी।
Trending Videos
पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है। मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं। लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिरायी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंधिया से किए गए समझौते का पालन नहीं किया
जानकारी के लिए बतादें कि दिग्विजय सिंह एक चैनल के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि हमें जिन पर पूरा भरोसा था, उन्हीं ने धोखा दिया। यह आइडियोलॉजिकल क्लैश नहीं था बल्कि क्लैश ऑफ पर्सनालिटी था। उन्होंने माना कि अगर कमलनाथ ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़ी मांगों को मान लेते, तो शायद सरकार गिरने की नौबत ही नहीं आती। दिग्विजय ने कहा कि कमलनाथ ने सिंधिया से किए गए समझौते का पालन नहीं किया। यही वजह थी कि मामला सुलझ नहीं पाया और कांग्रेस सरकार गिर गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेरा न तो माधवराव सिंधिया से विवाद था और न ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से। समस्या समझौते के अमल न होने की थी।