{"_id":"6850239e658ceeb6ab0d69a3","slug":"bhopal-leader-of-opposition-called-bjp-s-camp-going-on-in-pachmarhi-a-sham-said-the-real-camp-will-be-set-up-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: पचमढ़ी में चल रही भाजपा की शिविर को नेता प्रतिपक्ष ने बताया ढोंग,बोले-असली शिविर चुनाव में जनता लगाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: पचमढ़ी में चल रही भाजपा की शिविर को नेता प्रतिपक्ष ने बताया ढोंग,बोले-असली शिविर चुनाव में जनता लगाएगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 16 Jun 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा के पचमढ़ी में आयोजित शिविर को ढोंग बताया है। सिंघार ने कहा कि आज इतने दिनों बाद ये क्यों कहना पड़ रहा है, इसका एक ही मतलब है कि या तो ये अज्ञानी हैं या सत्ता के मद में मदहोश हो गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा के पचमढ़ी में आयोजित शिविर को भी ढोंग बताया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आज इतने दिनों बाद ये क्यों कहना पड़ रहा है, इसका एक ही तलब है कि या तो ये अज्ञानी हैं या सत्ता के मद में मदहोश हो गए हैं। उमंग सिंघार ने कहा भारतीय जनता पार्टी अब गुरुर में है, लेकिन जैसे लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और अमित शाह का 400 पार का नारा फेल हो गया अब मध्य प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में इनका गुरुर तोड़ेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा के शिविर में आरएसएस के प्रशिक्षण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा लगाने में 50 साल क्यों लग गए। RSS में अब तक ST/SC वर्ग के किसी व्यक्ति को कभी सरसंघ चालक क्यों नहीं बनाया गया? आरएसएस इन बातों का जवाब दे।
जनगणना नोटिफिकेशन राहुल गांधी की जीत
उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया लेकिन क्या लोकसभा चुनाव के पहले जनगणना हो जाएगी। क्या डी लिमिटेशन लोकसभा के पहले होगा, क्या महिलाओं का आरक्षण पहले होगा इन सवालों के जवाब सरकार नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना राहुल गांधी जी की जीत है जिनके कारण नोटिफिकेशन जारी हो गया, लेकिन सवाल यही है कि क्या अगले लोकसभा चुनाव के पहले जातिगत जनगणना केंद्र सरकार कराएगी ?
यह भी पढ़े़- BMHRC में जीरो बिल नीति लागू,ICMR से मिली अनुमति, आपात स्थिति में भी चिकित्सा सेवाएं रहेंगी मुफ्त
संगठन सृजन अभियान से आम कार्यकर्ता की आवाज शीर्ष तक पहुंचेगी
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के बारे में बोलते हुए उमंग सिंघार ने कहा एआईसीसी के पर्यवेक्षक जगह जगह जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। वो खुश है, उनसे बंद कमरे में, खुले में, मंच पर सब जगह बात हो रही है और यही राहुल गांधी जी का उद्देश्य है कि आम कार्यकर्ता की बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे। इसमें पूरी कांग्रेस पार्टी जुटी है और एक महीने के अन्दर आपको नई कांग्रेस देखने की मिलेगी।
यह भी पढ़ें-साइबर पुलिस ने लड़कियों के लिए जारी की एडवाइजरी, फर्जी प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों को बनाते हैं शिकार

Trending Videos
जनगणना नोटिफिकेशन राहुल गांधी की जीत
उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया लेकिन क्या लोकसभा चुनाव के पहले जनगणना हो जाएगी। क्या डी लिमिटेशन लोकसभा के पहले होगा, क्या महिलाओं का आरक्षण पहले होगा इन सवालों के जवाब सरकार नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना राहुल गांधी जी की जीत है जिनके कारण नोटिफिकेशन जारी हो गया, लेकिन सवाल यही है कि क्या अगले लोकसभा चुनाव के पहले जातिगत जनगणना केंद्र सरकार कराएगी ?
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े़- BMHRC में जीरो बिल नीति लागू,ICMR से मिली अनुमति, आपात स्थिति में भी चिकित्सा सेवाएं रहेंगी मुफ्त
संगठन सृजन अभियान से आम कार्यकर्ता की आवाज शीर्ष तक पहुंचेगी
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के बारे में बोलते हुए उमंग सिंघार ने कहा एआईसीसी के पर्यवेक्षक जगह जगह जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। वो खुश है, उनसे बंद कमरे में, खुले में, मंच पर सब जगह बात हो रही है और यही राहुल गांधी जी का उद्देश्य है कि आम कार्यकर्ता की बात शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे। इसमें पूरी कांग्रेस पार्टी जुटी है और एक महीने के अन्दर आपको नई कांग्रेस देखने की मिलेगी।
यह भी पढ़ें-साइबर पुलिस ने लड़कियों के लिए जारी की एडवाइजरी, फर्जी प्रेमजाल में फंसाकर युवतियों को बनाते हैं शिकार