सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: MP Congress will protest in Nepanagar, Leader of Opposition said - 8 thousand leases rejected in Nepan

Bhopal: नेपानगर में एमपी कांग्रेस करेगी आंदोलन, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- नेपानगर में 8 हजार पट्टे किया खारिज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Thu, 19 Jun 2025 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रदेश में आदिवासियों की स्थिति और पट्टे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है। उमंग सिंघार ने कहा है कि नेपानगर में 8 हजार पट्टे बिना नोटिस दिए, हितग्राही से पूछे बगैर खारिज किए गए। 15 दिन में सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया तो नेपानगर में बड़ा आंदोलन होगा। 

Bhopal: MP Congress will protest in Nepanagar, Leader of Opposition said - 8 thousand leases rejected in Nepan
पीसीसी में प्रेसवार्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 मध्यप्रदेश में आदिवासियों की स्थिति और पट्टे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है। उमंग सिंघार ने कहा है कि नेपानगर में 8 हजार पट्टे बिना नोटिस दिए, हितग्राही से पूछे बगैर खारिज किए गए। फॉरेस्ट गार्ड 10 हजार लेकर जंगल कटवा देते हैं। आदिवासी कभी जंगल नहीं काटता, जंगल काटने की जांच हो। 40 साल से काबिज लोगों से पट्टा नहीं छीना जा सकता है। सरकार सेटेलाइट इमेज भी नहीं निकालना चाहती। आदिवासियों से लेकर बीजेपी के लोगों को पट्टा दिया जा रहा है। घर तोड़े जा रहे, फसलों पर ट्रैक्टर चलाया जा रहा है। 15 दिन में सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया तो नेपानगर में बड़ा आंदोलन होगा। गरुवार को पीसीसी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और सीडब्ल्यूसी मेम्बर कमलेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Trending Videos




50 साल पुराने पट्टे निरस्त किए जा रहे
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा-50 साल पुराने पट्टे निरस्त किए जा रहे हैं। परिवार के बच्चों को जमीनें ट्रांसफर नहीं की जा रही है। आदिवासी लगातार पट्टा मांग रहे हैं, लेकिन दिए नहीं जा रहे है। आज भी साढ़े 6 लाख आवेदन पेंडिंग हैं। मांग पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने पोस्ट पर चढ़ाया दूध, एम्स के बाहर बंटा खाना, BJP ने कसा तंज


किसी बड़े उद्योगपति की नजर
सीडब्ल्यूसी मेम्बर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि ग्राम सभा के नियम दरकिनार किए जा रहे हैं। पेसा एक्ट का भी उल्लंघन किया जा रहा है। आदिवासी वर्ग के संसाधनों पर किसी बड़े उद्योगपति की नजर है। सरकार उसी के तहत कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें-साठ साल के बुजुर्ग ने की थी युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद,आरोपी ने जुर्म कबूला

आरएसएस आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय
सिंघार ने कहा कि आरएसएस आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय है, यहां धर्म परिवर्तन की बातें की जा रही हैं। आदिवासी सूर्य, पेड़-पौधे, पशु-पक्षियों की पूजा करता आया है, लेकिन बीजेपी आदिवासी इलाकों में धर्म की राजनीति ले जाना चाह रही है। विकास के बजाय धर्म की राजनीति कर रही है। आदिवासी क्षेत्रों में जमीन की बन्दरवाट हो रही है। आदिवासियों की जमीनें दूसरों को दी जा रही हैं। 3 लाख आदिवासी और अन्य वर्ग के पट्टे खारिज किए गए है। कमलनाथ सरकार ने सवा तीन लाख पट्टे बांटे, बीजेपी सत्ता में आई तो तुरंत रोक दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed