सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal: MP reprimanded the officials in the meeting, raised the issue of incomplete houses, operation of city

Bhopal: बैठक में सांसद ने अधिकारियों को लगाई फटकार, अधूरे मकान, सिटी बस के संचालन, स्मार्ट मीटर का उठा मुद्दा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 16 Sep 2025 08:15 PM IST
सार

सांसद ने भोपाल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में स्मार्ट मीटर, अधूरे आवास और सड़कों को लेकर अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई। इस दौरान विधायक भगवानदास सबनानी ने भी कई मुद्दों को लेकर नाराजगी जताई।

विज्ञापन
Bhopal: MP reprimanded the officials in the meeting, raised the issue of incomplete houses, operation of city
बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल सांसद आलोक शर्मा राजधानी की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए लगातार बैठकें ले रहें हैं। मंगलवार को भोपाल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उन्होने स्मार्ट मीटर, अधूरे आवास और सड़कों को लेकर अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई। इस दौरान विधायक भगवानदास सबनानी ने भी कई मुद्दों को लेकर नाराजगी जताई।
Trending Videos

 
टीका लगाकर गरबा आयोजन में प्रवेश न करें
भोपाल में गरबा आयोजनों को लेकर सांसद ने कहा कि जो जिस समुदाय या संप्रदाय का है, उसे अपने त्योहार मनाने चाहिए। हिंदू जाग गया है। अब लव जिहादी कलावा बांधकर या टीका लगाकर गरबा आयोजन में प्रवेश न करें। क्योंकि एक व्यक्ति लव जिहाद करता है तो पूरा परिवार भुगतता है। अब कोई करके दिखाए, मोहन यादव की सरकार में लव जिहादियों की खैर नहीं। गरबा आयोजनों में केवल हिंदुओं और सनातनियों को ही आना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
4090 मकान क्यों अधूर,पीएम को बताउंगा
सबनानी ने कोटरा में हाउसिंग फॉर आल के तहत बन रहे अधूरे आवास का मुद्दा उठाया। निर्माण की क्वालिटी जांचने की बात कही। कहा कि ये दिसंबर तक कम्प्लीट कर दीजिए। सांसद शर्मा ने निगम कमिश्नर से कहा कि 4090 मकान क्यों अधूरे हैं, ये मुझे बताए। रेरा के नाम पर आप गरीबों के मकान नहीं रोक सकते। ये बात आगे भी प्रधामंत्री से बताउंगा। विधायक अकील ने पुराने शहर में जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया। महापौर ने कहा कि नगर निगम और पीडब्ल्यूडी एक-दूसरे पर बातें ढोलते हैं। सांसद ने कलेक्टर से पूछा कि सड़कें कब तक ठीक कर देंगे? सड़कें किस तारीख तक बनेगी, ये तारीख तय कीजिए।
 
जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए
शहर में 370 में से सिर्फ 95 सिटी बसें चलने पर नराजगी जताई। उन्होने पूछा कि किस ऑपरेटर की कितनी बसें चल रही हैं ये बताए। इतनी संख्या में बसें क्यों बंद हुई? जबकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तो बढ़ाना चाहिए। विधायक सबनानी ने भी सहमति जताई। सांसद ने कहा कि इसी सप्ताह बैठक करें और रास्ता निकाले। जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
 
यह भी पढ़ें- राजधानी भोपाल में जुटे प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक, नियमितीकरण सहित कई मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर मुसीबत बन गए
विधायक सबनानी ने बिजली से जुड़े दो मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि बिजली के पोल ऐसे लगाए हैं, जो सड़क किनारे हैं। कई जगह पर तो बीच में है। इस बारे में बिजली कंपनी के बीबीएस परिहार ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई है। 12 लोकेशन पर पहुंचे हैं। खर्च का इस्टीमेट भी बनाया है। पोल हटाने का नियम कंपनी स्तर पर नहीं होता है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अब जो भी पोल लगेगा, वह अनुमति से ही होगा। इन पोल को बिजली कंपनी ही हटाएगी। शर्मा ने यह भी कहा कि दिशा की बैठक भाषणबाजी की बैठक नहीं है। अगली बार अधिकारी स्तर पर ही बात करेंगे। चीफ इंजीनियर स्तर पर भी बात करेंगे।
 
यह भी पढ़ें-कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर अब CWC मेंबर ने खड़े किए सवाल, प्रदेश प्रभारी में समन्वय की कमी


स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका गुंडों को दिया
उत्तर विधायक आरिफ अकील ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका गुंडों को दे दिया है, जो परिवार 8 से 10 हजार महीना कमाता है। उसे हजारों के बिजली बिल मिल रहे हैं। इस पर चीफ इंजीनियर परिहार ने विधायक से कहा कि आप डेढ़ सौ लोग लेकर आए थे। इनमें से सिर्फ 6 ने ही चेक मीटर लगाए।इसके बाद अकील ने कहा कि पुराने शहर में अंडरग्राउंड लाइन डाली जा रही है। इससे सड़कें खुद गई हैं। सांसद ने कहा, कई बार होता है कि कंपनी का ठेका किसी को मिलता है और काम कोई और करता है। इसलिए विधायक अकील की बात से सहमत हूं। स्मार्ट मीटर लगाने वाले सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए। सांसद ने कहा कि जब तक पुलिस, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की एनओसी नहीं मिल जाती, तब तक नए ट्रांसफॉर्मर नहीं लगेंगे।
 
 
 
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed