{"_id":"696ba21b55a2c352db05432f","slug":"bhopal-news-congress-distances-itself-from-baraiya-s-statement-party-says-it-s-a-personal-opinion-mla-issue-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बरैया के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, पार्टी बोली-यह व्यक्तिगत राय, विधायक ने दिया स्पष्टीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बरैया के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, पार्टी बोली-यह व्यक्तिगत राय, विधायक ने दिया स्पष्टीकरण
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 17 Jan 2026 08:47 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान से पार्टी ने दूरी बना ली है। कांग्रेस ने बयान को विधायक की व्यक्तिगत राय बताते हुए स्पष्टीकरण मांगा, जिसे बरैया ने दे दिया है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के पक्ष में है और ऐसे बयानों से सहमत नहीं है।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दतिया की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर कांग्रेस ने साफ तौर पर दूरी बना ली है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर दिया गया बयान कांग्रेस की सोच नहीं, बल्कि विधायक की व्यक्तिगत राय है। इस मामले में पार्टी ने बरैया से स्पष्टीकरण भी मांग लिया है, जिसे उन्होंने दे दिया है।
यह बयान मेरा नहीं
फूल सिंह बरैया ने स्पष्ट किया कि उनके नाम से जो बयान वायरल हो रहा है, वह उनका नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार के दर्शनशास्त्र के एचओडी थे। बरैया ने बताया कि उन्होंने केवल हरिमोहन झा के बयान को संदर्भ के तौर पर कोर्ट किया था, लेकिन वे स्वयं इस बयान से सहमत नहीं हैं।
बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, वह केवल अपराधी होता है और उसे कानून के तहत कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बरैया का बयान पार्टी की आधिकारिक लाइन नहीं है और कांग्रेस इससे सहमत नहीं है। पटवारी ने बताया कि विधायक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो उन्होंने पार्टी को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें-इंदौर त्रासदी पर भोपाल में कांग्रेस का उपवास,मंत्री के इस्तीफे की मांग,नेता बोले-जारी रहेगा विरोध
क्या था बरैया का बयान
सोशल मीडिया पर दिए एक इंटरव्यू में विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि देश में सबसे ज्यादा बलात्कार SC-ST और OBC वर्ग से जुड़े मामलों में होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी सुंदर महिला को देखकर व्यक्ति का दिमाग विचलित हो सकता है और इसी कारण बलात्कार जैसी घटनाएं होती हैं। साथ ही उन्होंने बलात्कार को धर्मग्रंथों से जोड़ने जैसी टिप्पणी भी की थी, जिस पर तीखा विवाद खड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें-अपने बयान पर नहीं मांगी माफी; दो साल की बच्चियों को लेकर फिर से कर दी विवादित टिप्पणी
Trending Videos
यह बयान मेरा नहीं
फूल सिंह बरैया ने स्पष्ट किया कि उनके नाम से जो बयान वायरल हो रहा है, वह उनका नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार के दर्शनशास्त्र के एचओडी थे। बरैया ने बताया कि उन्होंने केवल हरिमोहन झा के बयान को संदर्भ के तौर पर कोर्ट किया था, लेकिन वे स्वयं इस बयान से सहमत नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बलात्कार करने वाले अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, वह केवल अपराधी होता है और उसे कानून के तहत कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बरैया का बयान पार्टी की आधिकारिक लाइन नहीं है और कांग्रेस इससे सहमत नहीं है। पटवारी ने बताया कि विधायक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो उन्होंने पार्टी को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें-इंदौर त्रासदी पर भोपाल में कांग्रेस का उपवास,मंत्री के इस्तीफे की मांग,नेता बोले-जारी रहेगा विरोध
क्या था बरैया का बयान
सोशल मीडिया पर दिए एक इंटरव्यू में विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था कि देश में सबसे ज्यादा बलात्कार SC-ST और OBC वर्ग से जुड़े मामलों में होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी सुंदर महिला को देखकर व्यक्ति का दिमाग विचलित हो सकता है और इसी कारण बलात्कार जैसी घटनाएं होती हैं। साथ ही उन्होंने बलात्कार को धर्मग्रंथों से जोड़ने जैसी टिप्पणी भी की थी, जिस पर तीखा विवाद खड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें-अपने बयान पर नहीं मांगी माफी; दो साल की बच्चियों को लेकर फिर से कर दी विवादित टिप्पणी

कमेंट
कमेंट X