{"_id":"68de6b895bcbaa58ba020f5a","slug":"bhopal-news-congress-s-tribute-ceremony-on-gandhi-shastri-jayanti-in-bhopal-patwari-targeted-the-government-2025-10-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: भोपाल में कांग्रेस का गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह, पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: भोपाल में कांग्रेस का गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह, पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 02 Oct 2025 05:41 PM IST
सार
भोपाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा राजधानी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जीतू पटवारी ने आरोप लगाए कि देश की आधी जीडीपी सिर्फ 368 अमीरों के पास है, जबकि 50 करोड़ लोगों के पास केवल 1% धन है।
विज्ञापन
मिंटो हॉल में भजन करते कांग्रेस नेता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजधानी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मिंटो हॉल स्थित गांधी और शास्त्री की प्रतिमाओं के समक्ष किया गया, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी की प्रतिमा पर भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ की धुनों के बीच पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद मिंटो हॉल चौराहे पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी श्रद्धांजलि दी गई।
देश की आधी जीडीपी सिर्फ 368 अमीरों के पास
जीतू पटवारी ने देश में बढ़ती आर्थिक असमानता और सामाजिक विषमता को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। "देश की आधी जीडीपी सिर्फ 368 अमीरों के पास है, जबकि 50 करोड़ लोगों के पास केवल 1% धन है। उन्होंने कहा कि हर घर में बेरोजगारी है, महंगाई चरम पर है, और युवा वर्ग नशे के जाल में फंस रहा है। पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बात कही थी, वह सच साबित हो रही है देश में दो भारत बनते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-भोपाल में शरारती तत्वों ने मंत्री के कार्यक्रम से पहले रावण के पुतले को जलाया, मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री से गांधी के मार्ग पर चलने की अपील
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि अगर वे वास्तव में गांधी जी का सम्मान करते हैं, तो उनके आदर्शों को अपनाएं। नफरत से नहीं, प्रेम और अहिंसा से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर पीसी शर्मा, राजीव सिंह, प्रवीण सक्सेना, अनोखी मानसिंह पटेल, जेपी. धनोपिया, अभिषेक शर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, रवि सक्सेना, अभिनव बरोलिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि गांधी और शास्त्री के विचारों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर प्रदेश में भाईचारा, समानता और न्याय की भावना को मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-भोपाल एम्स में प्लाज्मा गायब होने का मामला, दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज, CCTV से खुली पोल
कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए गंभीर सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मौके पर कहा कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों के आदर्श आज भी समाज को जोड़ने और देश को सही दिशा देने के लिए प्रासंगिक हैं। गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग, शास्त्री का 'जय जवान, जय किसान' का संदेश आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। लेकिन सत्ता में बैठे लोग सिर्फ उनका नाम लेते हैं, उनके रास्ते पर नहीं चलते। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देते तो उनके पद की गरिमा और बढ़ती। दुर्भाग्य है कि सत्ता पक्ष केवल दिखावे के लिए गांधी का नाम लेता है, पर उनके विचारों से दूर भागता है।
Trending Videos
देश की आधी जीडीपी सिर्फ 368 अमीरों के पास
जीतू पटवारी ने देश में बढ़ती आर्थिक असमानता और सामाजिक विषमता को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। "देश की आधी जीडीपी सिर्फ 368 अमीरों के पास है, जबकि 50 करोड़ लोगों के पास केवल 1% धन है। उन्होंने कहा कि हर घर में बेरोजगारी है, महंगाई चरम पर है, और युवा वर्ग नशे के जाल में फंस रहा है। पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बात कही थी, वह सच साबित हो रही है देश में दो भारत बनते जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-भोपाल में शरारती तत्वों ने मंत्री के कार्यक्रम से पहले रावण के पुतले को जलाया, मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री से गांधी के मार्ग पर चलने की अपील
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि अगर वे वास्तव में गांधी जी का सम्मान करते हैं, तो उनके आदर्शों को अपनाएं। नफरत से नहीं, प्रेम और अहिंसा से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर पीसी शर्मा, राजीव सिंह, प्रवीण सक्सेना, अनोखी मानसिंह पटेल, जेपी. धनोपिया, अभिषेक शर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, रवि सक्सेना, अभिनव बरोलिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि गांधी और शास्त्री के विचारों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर प्रदेश में भाईचारा, समानता और न्याय की भावना को मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-भोपाल एम्स में प्लाज्मा गायब होने का मामला, दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज, CCTV से खुली पोल
कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए गंभीर सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मौके पर कहा कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों के आदर्श आज भी समाज को जोड़ने और देश को सही दिशा देने के लिए प्रासंगिक हैं। गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग, शास्त्री का 'जय जवान, जय किसान' का संदेश आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। लेकिन सत्ता में बैठे लोग सिर्फ उनका नाम लेते हैं, उनके रास्ते पर नहीं चलते। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देते तो उनके पद की गरिमा और बढ़ती। दुर्भाग्य है कि सत्ता पक्ष केवल दिखावे के लिए गांधी का नाम लेता है, पर उनके विचारों से दूर भागता है।