सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Law and order in the capital fails, fraud, robbery and theft spread panic

Bhopal News: राजधानी में बढ़ता अपराध, असुरक्षित महसूस कर रहे लोग, सवालों के घेरे में शहर की कानून-व्यवस्था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Wed, 12 Nov 2025 01:58 PM IST
सार

भोपाल में लगातार आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेन में मोबाइल लूट, मुसाफिरखाने में चोरी, दामाद द्वारा ससुर पर हमला, बैंक कर्मचारी की गबन, छात्रा की आत्महत्या और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जैसे मामलों ने राजधानी को हिला दिया है। 

विज्ञापन
Bhopal News: Law and order in the capital fails, fraud, robbery and theft spread panic
अपराध। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल में अपराध की एक के बाद एक वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रानी कमलापति से भोपाल स्टेशन के बीच ट्रेन में मोबाइल लूट से लेकर मुसाफिर खाने में यात्रियों के बैग चोरी, ससुर पर दामाद के जानलेवा हमले, बैंक कर्मचारी की गबन, कॉलेज छात्रा की आत्महत्या और शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म जैसे मामलों ने शहर को दहला दिया है। अलग-अलग थानों में दर्ज इन घटनाओं की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है, लेकिन लगातार बढ़ते अपराधों ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
Trending Videos


आरकेएमपी से भोपाल के बीच ट्रेन में युवक का मोबाइल छीना
रानी कमलापति से भोपाल स्टेशन की यात्रा कर रहे एक युवक के हाथ से बदमाश मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। इसी प्रकार मुसाफिर खाने में ट्रेन का इंतजार कर रहे कई यात्रियों के बैग और सामान चोरी हो गया। जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महेश रैकवार (24) दशहरा मैदान के पास छोला रोड पर रहता है। विगत दिवस वह जीटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में रानी कमलापति से भोपाल की यात्रा कर रहा था। सफर के दौरान वह कोच के गेट पर खड़ा हुआ था। सुभाष फाटक के पास अचानक एक बदमाश ने उसके हाथ पर झपट्टा मारा और मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। लूटे गए मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। इधर सिवनी निवासी संजना बघेल रविवार को अपनी बहन को पाताल कोट एक्सप्रेस में बिठाने के लिए भोपाल स्टेशन पहुंची थी। दोनों प्लेटफार्म क्रमांक एक के सामने बनी नई बिल्डिंग में ट्रेन का इतंजार कर रही थी। संजना ने अपना मोबाइल सीट पर रखा था। कुछ देर बाद देखा तो 12 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पास में रखा बैग हो गया गायब 
इसी प्रकार ऐशबाग में रहने वाले असगर अहमद राजधानी एक्सप्रेस से भोपाल से दिल्ली जाने वाले थे। ट्रेन पकड़ने के लिए वह भोपाल स्टेशन पहुंचे और नई बिल्डिंग के सामने ट्राली बैग रखकर दोस्त का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद पलट कर देखा तो उनका ट्राली बैग चोरी हो चुका था। चोरी गए बैग में करीब 20 हजार का सामान रखा हुआ था। भोपाल से बैरागढ़ के बीच चोरी हुआ बैग रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी रवींद्र नाथ नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में अपने परिवार के साथ भोपाल से उज्जैन जा रहे थे। भोपाल से बैरागढ़ स्टेशन आने के बीच किसी ने उनकी पत्नी का लेडीज पर्स चोरी कर लिया। चोरी गए बैग के अंदर पांच हजार रुपये नकद और 18 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन समेत अन्य सामान रखा हुआ था। इसी प्रकार राजस्थान निवासी भंवरलाल सैनी भोपाल जयपुर एक्सप्रेस के पीछे वाले जनरल कोच में सीहोर स्टेशन से उज्जैन की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में चढ़ने के बाद देखा तो उनकी पैंट की जेब में रखा पर्स गायब था। चोरी गए पर्स में 12000 रुपये नकद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस समेत अन्य सामान रखा हुआ था। जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- एसपी साहब की आईडी पर बिक रहा सामान! 75 हजार में मिल रहा घर का पूरा फर्नीचर, जानें क्या है मामला

बुजुर्ग ससुर पर दामाद ने किया चाकू से प्राणघातक हमला
स्टेशन बजरिया इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति पर उनके ही दामाद ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। नासिर हुसैन (70) पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और परिवार के साथ स्टेशन बजरिया में रहते हैं। ऐशबाग में रहने वाले परवेज से उनकी बेटी की शादी हुई है। पिछले दिनों घरेलू विवाद के बाद बेटी अपने मायके आ गई थी। सोमवार की शाम को परवेज पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा था। इस दौरान ससुर नासिर का दामाद परवेज के साथ विवाद हो गया। झगड़ा बढऩे पर परवेज ने अपने ससुर नासिर पर चाकू से हमला कर दिया, जो उनके पेट पर लगा। गंभीर रूप से घायल नासिर को इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

बैंक कर्मचारी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज 
कमला नगर पुलिस ने एक निजी बैंक के कर्मचारी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। आरोपी कर्मचारी ने ग्राहकों से लोने की किश्त ली थी, लेकिन उसे बैंक के अकाउंट में जमा नहीं किया। प्रारंभिक जांच में करीब पौने तीन लाख रुपये की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। फरियादी देवेंद्र विश्वकर्मा कमला नगर स्थित एक निजी बैंक में मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि दीपक राठौर नामक युवक उनकी बैंक में कस्टमर रिलेशनशिप के पद पर काम करता था। उसका काम ग्राहकों से मिली लोन की किश्त लेकर बैंक के एकाउंट में डिपॉजिट करना था। दीपक ने 2023 से 2024 के बीच एक सौ से ज्यादा ग्राहकों से करीब पांच लाख 40 हजार 370 रुपए कलेक्शन किए और बैंक के सिस्टम में सिर्फ दो लाख 66 हजार 440 रुपए ही डिपाजिट किए। उसने कलेक्शन की राशि में से दो लाख 73 हजार 390 रुपए बचाकर अपने निजी इस्तेमाल में ले लिए। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी दीपक राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- पति का साथ छूटते ही उजड़ गई दुनिया, जीवनयापन के बचे सहारे पंचायती सिस्टम ने छीने, जानें मामला

कालेज छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी 
बागसेवनिया में रहने वाली एक कालेज छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मर्ग जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मृतका के मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया गया है। वैष्णवी मुकाती पुत्र त्रिलोकचंद (21) मूलतः खंडवा की रहने वाली थी। फिलहाल वह राधाकृष्ण अपार्टमेंट, नारायण नगर बागसेवनिया में रहती थी और बी फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। उसके पड़ोस में अन्य कमरे में दूसरी छात्रा रहती है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार शाम वैष्णवी ने उसके साथ खाना खाया और अपने कमरे में चली गई। सोमवार सुबह एक अन्य सहेली ने बताया कि वैष्णवी के कमरे का दरवाजा लटका हुआ है और अंदर उसने किचन के पास रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादी का झांसा देकर एक साल तक लिवइन में रख युवक करता रहा शारीरिक शोषण
राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बैंक कर्मचारी के खिलाफ लिवइन पार्टनर ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय युवती भोपाल में पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट नौकरी करती है। इस बीच उसकी मुलाकात एक निजी बैंक में कार्य करने वाले युवक मुकेश मिश्रा से मुलाकात हुई। पीड़िता मूलतः जबलपुर की रहने वाली है। दोनों में दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गई। इसके बाद मुकेश मिश्रा ने करीब एक साल पहले पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ लिवइन में रहने लगा और शारीरिक शोषण करने लगा। मुकेश करीब एक साल तक पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा और अब शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने मारपीट कर उसे अपने पास से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता जबलपुर स्थित अपने घर गई और वहां माता-पिता को पूरी घटना बताई। इसके बाद वह जबलपुर में थाने में पहुंचकर जीरों पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा दिया। जबलपुर पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज कर डायरी जांच के लिए बागसेवनिया थाना पुलिस को भेज दिया है। बागसेवनिया पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed