सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Criminals are emboldened in the capital, with violence and vandalism rampant in posh areas, raisi

Bhopal News: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, पॉश इलाकों में मारपीट-तोड़फोड़, भोपाल पुलिस पर उठे सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 25 Nov 2025 01:39 PM IST
सार

भोपाल में अपराधियों के हौसले इन दिनों चरम पर हैं। पॉश इलाकों से लेकर भीतरी कालोनियों तक सरेराह पिटाई, गाड़ियों में तोड़फोड़ और हथियारबंद उत्पात की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बाउंड ओवर बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस केवल घटना के बाद जुलूस निकालने तक सीमित दिखाई दे रही है, जिससे राजधानी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

विज्ञापन
Bhopal News: Criminals are emboldened in the capital, with violence and vandalism rampant in posh areas, raisi
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल में हालात इस कदर बिगड़ते जा रहे हैं कि बदमाश अब बिना किसी भय के पॉश कॉलोनियों में भी घटनाओं को अंजाम देकर फुर्र हो रहे हैं। सरेराह पिटाई, गाड़ियों में तोड़फोड़, धमकाने और आगजनी जैसी वारदातें राजधानी की कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन अपराधियों पर पुलिस ने शांति भंग रोकने के लिए बाउंड ओवर की कार्रवाई की है, वही बदमाश खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। पुलिस वारदात होने के बाद एफआईआर, गिरफ्तारी और जुलूस जैसी कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि अपराध रोकने के लिए सक्रिय पुलिसिंग कहां गायब है? न प्रभावी गश्त दिख रही है, न खुफिया तंत्र की कोई भूमिका नजर आ रही है। लगातार बढ़ते अपराधों ने शहरवासियों को असुरक्षा की ओर ढकेल दिया है।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन



केस 1: केस वापस लेने का दबाव, पेट्रोल पंप के पास युवक को बेरहमी से पीटा
चार इमली इलाके में 23 नवंबर की रात दुर्गा पेट्रोल पंप के पास रिंकू सिंह को छह बदमाशों ने डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी चाहते थे कि रिंकू कोर्ट में चल रहा पुराना केस वापस ले ले। हमला इतना ताबड़तोड़ था कि वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। हबीबगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और सोमवार को उनका जुलूस निकालकर कार्रवाई दिखाई। गैंग पर करीब 30 केस दर्ज हैं।


केस 2: चाकू की नोक पर वसूली, ग्रीन पार्क कॉलोनी में आठ गाड़ियों में तोड़फोड़
गौतम नगर की ग्रीन पार्क कॉलोनी 22-23 नवंबर की रात दहशत में आ गई, जब हथियारबंद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। एक कार मालिक के गले पर चाकू रखकर शराब के लिए पैसे मांगे। विरोध करने पर कॉलोनी में खड़ी 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचकर जुलूस निकाला। इस गैंग के नाम पर 23 अपराध दर्ज हैं।


केस 3: रंजिश में कैफे पर हमला, 20 नकाबपोश युवकों ने मचाया तांडव
मिसरोद में दो छात्र गुटों की पुरानी दुश्मनी ने हिंसक रूप ले लिया। करीब 20 नकाबपोश बदमाश अचानक कैफे में घुसे और कुर्सियां, मेज, कांच-जो सामने आया सब तोड़ डाला। लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला।

यह भी पढ़ें-आर्किटेक्ट के गुप्त लॉकर से लाखों के जेवरात गायब, मुंबई से लौटकर देखा तो उड़ गए होश


हुक्का लाउंज और देर रात ढाबे अपराध की फैक्ट्री बन रहे
राजधानी में देर रात तक खुले रहने वाले हुक्का लाउंज और आउटर इलाकों के ढाबे अपराध बढ़ने की बड़ी वजह बन गए हैं। कई वारदातों में आरोपी नशे की हालत में मिले हैं। बेतरतीब माहौल में मामूली विवाद पल भर में हिंसा में बदल रहा है। रोहित नगर कवर्ड कैंपस का ताजा केस इसका उदाहरण है, जहां करीब 20 युवक शराब के नशे में घुस गए और चार लोगों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- भोपाल बना प्रदेश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, कई शहर वेरी पुअर श्रेणी में पहुंचे

कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल

- बाउंड ओवर बदमाश बेखौफ घूम रहे
- गश्त और खुफिया निगरानी कमजोर
- पॉश कॉलोनियों में लगातार वारदातें
-पुलिस की कार्रवाई घटना के बाद शुरू होती है




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed