{"_id":"695688f9aed2c49ec2036ec7","slug":"bhopal-news-formation-of-congress-village-panchayat-committees-begins-in-bhopal-district-giving-momentum-to-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: भोपाल जिले में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों का गठन शुरू, बूथ चलो, गांव चलो अभियान को रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: भोपाल जिले में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों का गठन शुरू, बूथ चलो, गांव चलो अभियान को रफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार
बूथ चलो, गांव चलो अभियान के तहत भोपाल जिले में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों के गठन की शुरुआत हुई। हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कोडिया देवका गांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद टीला खेड़ी गांव में किसान संवाद कर समर्थन मूल्य, सिंचाई, खाद-बीज और बिजली जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों के गठन की शुरुआत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘बूथ चलो, गांव चलो’ अभियान के तहत भोपाल जिले में ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों के गठन की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को केडिया देव पंचायत में जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति से ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति का गठन किया गया। इसी क्रम में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोडिया देवका में जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण भोपाल के अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव,बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
किसान संवाद में गूंजे मुद्दे
इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण भोपाल के तत्वावधान में ग्राम टीला खेड़ी में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान समर्थन मूल्य, सिंचाई व्यवस्था, खाद-बीज की उपलब्धता, बिजली और कृषि से जुड़े अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें-माघ मेले और चौथ माता मेले के लिए रेलवे की पहल,12 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, रेल यात्रियों को राहत
किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। संवाद के दौरान विनोद पाटीदार, शंकर वर्मा, महेश वर्मा, संदीप वर्मा, अर्जुन वर्मा, विनय मालवीय, अमर सिंह राजपूत, सुरेश पटेल, जगमोहन वर्मा सहित अनेक किसानों ने अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें-एक ही चैंबर से पानी और सीवेज लाइन गुजरने के आरोप, महिला कांग्रेस का मंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन
गांव-गांव संगठन मजबूत करने का लक्ष्य
प्रदेश कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आगामी दो महीनों में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तरीय कांग्रेस समितियों का गठन किया जाएगा। पार्टी का उद्देश्य गांव-गांव तक संगठन को सशक्त, सक्रिय और मजबूत बनाकर आमजन की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाना है।
Trending Videos
किसान संवाद में गूंजे मुद्दे
इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण भोपाल के तत्वावधान में ग्राम टीला खेड़ी में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान समर्थन मूल्य, सिंचाई व्यवस्था, खाद-बीज की उपलब्धता, बिजली और कृषि से जुड़े अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-माघ मेले और चौथ माता मेले के लिए रेलवे की पहल,12 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, रेल यात्रियों को राहत
किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। संवाद के दौरान विनोद पाटीदार, शंकर वर्मा, महेश वर्मा, संदीप वर्मा, अर्जुन वर्मा, विनय मालवीय, अमर सिंह राजपूत, सुरेश पटेल, जगमोहन वर्मा सहित अनेक किसानों ने अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें-एक ही चैंबर से पानी और सीवेज लाइन गुजरने के आरोप, महिला कांग्रेस का मंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन
गांव-गांव संगठन मजबूत करने का लक्ष्य
प्रदेश कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आगामी दो महीनों में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तरीय कांग्रेस समितियों का गठन किया जाएगा। पार्टी का उद्देश्य गांव-गांव तक संगठन को सशक्त, सक्रिय और मजबूत बनाकर आमजन की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाना है।

कमेंट
कमेंट X