{"_id":"69799d315a75f2dc2c031d29","slug":"bhopal-news-mp-congress-holds-strategic-meeting-today-under-the-leadership-of-kharge-and-rahul-gandhi-discus-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: खरगे-राहुल की अगुआई में MP कांग्रेस की रणनीतिक बैठक आज, संगठन, मनरेगा और वोटर लिस्ट पर मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: खरगे-राहुल की अगुआई में MP कांग्रेस की रणनीतिक बैठक आज, संगठन, मनरेगा और वोटर लिस्ट पर मंथन
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में एमपी कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक होगी। इसमें मनरेगा, एसआईआर के तहत वोटर लिस्ट से नाम हटने के मुद्दे और प्रदेश संगठन के विस्तार व कामकाज की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में जिला कार्यकारिणी गठन और संगठन की मॉनिटरिंग को लेकर भी दिशा तय की जाएगी।
पीसीसी भोपाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस की सियासत से जुड़ी एक अहम रणनीतिक बैठक होने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एमपी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ संगठन और जमीनी मुद्दों पर सीधी बातचीत करेंगे।दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में मनरेगा का नाम बदले जाने के फैसले, एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोप और प्रदेश संगठन को धार देने की आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
5 महीने से अधूरी जिला कांग्रेस, अब होगा फैसला
संगठन सृजन अभियान के तहत अगस्त में प्रदेश के 71 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी, लेकिन अब तक कार्यकारिणी नहीं बन पाई है। ऐसे में जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक नियुक्तियों और जिम्मेदारियों को लेकर बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें-प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को लेकर बड़ा कदम,अनूपपुर में लगेंगी 4000 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट, हुआ MOU
राहुल गांधी देंगे संगठन चलाने का रोडमैप
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस बैठक में यह स्पष्ट करेंगे कि नियुक्त पदाधिकारियों से काम कैसे लिया जाए, जवाबदेही कैसे तय हो और संगठन के कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग किस तरह की जाए।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जहरीले पानी पर सियासत तेज, सड़क पर उतरेगी यूथ कांग्रेस, 28 से शुरू होगी पदयात्रा
एमपी के ये नेता रहेंगे मौजूद
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, सीईसी सदस्य ओंकार सिंह मरकाम और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया शामिल होंगे।
Trending Videos
5 महीने से अधूरी जिला कांग्रेस, अब होगा फैसला
संगठन सृजन अभियान के तहत अगस्त में प्रदेश के 71 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी, लेकिन अब तक कार्यकारिणी नहीं बन पाई है। ऐसे में जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक नियुक्तियों और जिम्मेदारियों को लेकर बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को लेकर बड़ा कदम,अनूपपुर में लगेंगी 4000 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट, हुआ MOU
राहुल गांधी देंगे संगठन चलाने का रोडमैप
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस बैठक में यह स्पष्ट करेंगे कि नियुक्त पदाधिकारियों से काम कैसे लिया जाए, जवाबदेही कैसे तय हो और संगठन के कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग किस तरह की जाए।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जहरीले पानी पर सियासत तेज, सड़क पर उतरेगी यूथ कांग्रेस, 28 से शुरू होगी पदयात्रा
एमपी के ये नेता रहेंगे मौजूद
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, सीईसी सदस्य ओंकार सिंह मरकाम और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया शामिल होंगे।

कमेंट
कमेंट X