{"_id":"6978e5a7efb8d5558e060f1f","slug":"a-fusion-of-sports-music-and-enthusiasm-the-khelo-mp-youth-games-begin-with-a-grand-opening-a-massive-cr-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेल, संगीत और जोश का संगम: खेलो एमपी यूथ गेम्स की भव्य शुरुआत, स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब,CM ने बढ़ाया उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेल, संगीत और जोश का संगम: खेलो एमपी यूथ गेम्स की भव्य शुरुआत, स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब,CM ने बढ़ाया उत्साह
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 27 Jan 2026 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और विभिन्न संभागों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कैलाश खेर-कैलासा बैंड की परफॉर्मेंस और आतिशबाजी ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।
खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में खेलों का महाकुंभ सजीव हो उठा, जब तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो एमपी यूथ गेम्स का राज्य स्तरीय शुभारंभ हुआ। खेलों के इस महाउत्सव ने युवाओं की ऊर्जा, मंच पर संस्कृति और मैदान में प्रतिस्पर्धा तीनों का रंग एक साथ बिखेर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें खेल भावना, अनुशासन व ईमानदारी की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से की।
आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन
स्टेडियम को विशेष रोशनी और सजावट से सजाया गया था। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा। खेल के साथ संस्कृति को जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का अभिनंदन किया और दर्शकों से मोबाइल टॉर्च जलवाकर अनोखे अंदाज में शुभारंभ कराया। इसके बाद आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन कर दिया।
करीब एक लाख खिलाड़ी इस अभियान से जुड़े
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि खेलेगा तो खिलेगा सिर्फ नारा नहीं, बल्कि प्रदेश की खेल नीति की दिशा है। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख खिलाड़ी इस अभियान से जुड़े हैं और मध्यप्रदेश लगातार दो वर्षों से खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जहरीले पानी पर सियासत तेज, सड़क पर उतरेगी यूथ कांग्रेस, 28 से शुरू होगी पदयात्रा
सांस्कृतिक रंग में रंगी शाम
शुभारंभ समारोह को यादगार बनाने के लिए कैलाश खेर और कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति रखी गई। इसके अलावा India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की एयरोबेटिक परफॉर्मेंस, भव्य मार्च-पास्ट और खेल भावना पर आधारित नृत्य-नाटिका भी आकर्षण का केंद्र रहा।
यह भी पढ़ें-पंचमढ़ी नजूल क्षेत्र अभयारण्य से बाहर,सिंचाई-रोजगार-वन विकास पर हजारों करोड़ की मंजूरी
युवाओं का सबसे बड़ा मंच
इस संस्करण में ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों से एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है। ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद चयनित खिलाड़ी अब 28 खेलों में राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजन को खेल विभाग और मान्यता प्राप्त खेल संघों के समन्वय से ऐसे मंच के रूप में तैयार किया गया है।
Trending Videos
आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन
स्टेडियम को विशेष रोशनी और सजावट से सजाया गया था। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा। खेल के साथ संस्कृति को जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का अभिनंदन किया और दर्शकों से मोबाइल टॉर्च जलवाकर अनोखे अंदाज में शुभारंभ कराया। इसके बाद आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब एक लाख खिलाड़ी इस अभियान से जुड़े
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि खेलेगा तो खिलेगा सिर्फ नारा नहीं, बल्कि प्रदेश की खेल नीति की दिशा है। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख खिलाड़ी इस अभियान से जुड़े हैं और मध्यप्रदेश लगातार दो वर्षों से खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जहरीले पानी पर सियासत तेज, सड़क पर उतरेगी यूथ कांग्रेस, 28 से शुरू होगी पदयात्रा
सांस्कृतिक रंग में रंगी शाम
शुभारंभ समारोह को यादगार बनाने के लिए कैलाश खेर और कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति रखी गई। इसके अलावा India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की एयरोबेटिक परफॉर्मेंस, भव्य मार्च-पास्ट और खेल भावना पर आधारित नृत्य-नाटिका भी आकर्षण का केंद्र रहा।
यह भी पढ़ें-पंचमढ़ी नजूल क्षेत्र अभयारण्य से बाहर,सिंचाई-रोजगार-वन विकास पर हजारों करोड़ की मंजूरी
युवाओं का सबसे बड़ा मंच
इस संस्करण में ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों से एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है। ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद चयनित खिलाड़ी अब 28 खेलों में राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। आयोजन को खेल विभाग और मान्यता प्राप्त खेल संघों के समन्वय से ऐसे मंच के रूप में तैयार किया गया है।

कमेंट
कमेंट X