सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: MP Congress will run an eight-phase training campaign at the booth level, 10-day camp ends in Pac

Bhopal News: एमपी कांग्रेस बूथ स्तर पर चलाएगी आठ चरणों का प्रशिक्षण अभियान, पचमढ़ी में 10 दिवसीय शिविर समाप्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 11 Nov 2025 05:15 PM IST
सार

कांग्रेस प्रदेश में बूथ स्तर तक आठ चरणों वाला प्रशिक्षण अभियान शुरू करने जा रही है। पचमढ़ी में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के साथ पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अगले चरण की तैयारी तेज कर दी है।

विज्ञापन
Bhopal News: MP Congress will run an eight-phase training campaign at the booth level, 10-day camp ends in Pac
एमपी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एमपी कांग्रेस ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा प्रशिक्षण अभियान शुरू करने का फैसला किया है। पार्टी जल्द ही प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक आठ चरणों वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी, जिसके माध्यम से हर स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य, नेतृत्व और राजनीतिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस का 10 दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को समाप्त हो गया। समापन सत्र में नेताओं ने बताया कि यह शिविर आने वाले व्यापक प्रशिक्षण अभियान की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि गांव और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता प्रशिक्षित, सक्रिय और संगठनात्मक रूप से सक्षम हों।
Trending Videos



लौटकर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी
शिविर के अंतिम दिन जिला अध्यक्षों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और उन्हें अपने-अपने जिलों में लौटकर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई। नेताओं ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल सीखना नहीं, बल्कि उस सीख को जमीनी स्तर पर लागू करना है। समापन के साथ सभी जिला अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया कि वे संगठन को नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेशभर में सक्रिय करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट के बाद भोपाल में सख्ती, एयरपोर्ट पर विजीटर्स पास बंद, शहरभर में पुलिस की जांच तेज


निरंतरता ही मजबूत संगठन की पहचान
सत्र में मप्र प्रशिक्षण के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि यह शिविर केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संगठन की आत्मा को सशक्त करने का एक सतत अभियान है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस संगठन आगामी समय में प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक आठ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि हर स्तर का कार्यकर्ता न केवल प्रशिक्षित हो, बल्कि संगठनात्मक दृष्टि से सक्षम भी बने। उन्होंने कहा कि नेतृत्व निर्माण, कार्यकर्ता संगठन की बुनियाद और प्रशिक्षण की निरंतरता ही मजबूत संगठन की पहचान है। जब हर कार्यकर्ता प्रशिक्षण से निकले विचारों को अपने व्यवहार में उतारेगा, तभी संगठन की जड़ें मजबूत होंगी और कांग्रेस का जनाधार और व्यापक बनेगा।


यह भी पढ़ें-आलमी इज्तिमा की तैयारियां तेज, कल से जमाअतों का आना होगा शुरू,स्टेशन से लेकर मैदान तक कड़े इंतजा

जमीन पर उतारने का अवसर
समापन सत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इस दस दिवसीय शिविर में जो सीखा है, उसका अनुसरण करें और अपने-अपने जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर काम करें। यह प्रशिक्षण केवल सीखने का नहीं, बल्कि उसे जमीन पर उतारने का अवसर है।अंत में सभी जिला अध्यक्षों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे अपने-अपने जिलों में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ सक्रिय करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed