{"_id":"67f48f8a82bb6bf38c0fd119","slug":"bhopal-news-officer-s-wife-molested-in-the-park-in-minister-s-office-2025-04-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: मंत्री के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी की सरकारी कर्मचारी पत्नी से पार्क में छेड़छाड़, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: मंत्री के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी की सरकारी कर्मचारी पत्नी से पार्क में छेड़छाड़, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 08 Apr 2025 08:23 AM IST
सार
महिला शाम को अकेले पार्क के अंदर टहल रही थी। तभी एक पुरूष आया अश्लील हरकतें करने लगा। महिला कर्मचारी के पति अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के स्टॉफ में पदस्थ हैं। पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में स्थित एकांत पार्क में एक शासकीय कर्मचारी महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला कर्मचारी के पति अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के स्टॉफ में पदस्थ हैं। पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
हबीबगंज पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को 48 वर्षीय महिला कर्मचारी एकांत पार्क में घूमने गई थी। महिला शाम को अकेले पार्क के अंदर टहल रही थी। तभी एक पुरूष आया अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपी अभद्रता पर उतारू हो गया। अचानक पार्क के अंदर इस तरह की हरकत होने के कारण महिला बहुत असहज हो गई और तत्काल पार्क के बाहर निकल आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर: प्रदेश के आठ जिलों में लू का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में 9-10 अप्रैल को हीट वेव
महिला के पति अवर सचिव स्तर के अधिकारी हैं, इसलिए पहले पुलिस में शिकायत नहीं की। पति के घर आने पर पूरी घटना पति को बताई, इसके बाद पति ने प्रकरण दर्ज कराने की सलाह दी। महिला रविवार देर शाम थाने पहुंचकर शिकायत की। देर रात पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- कामदा एकादशी पर खुले बाबा महाकाल के त्रिनेत्र, दूध, दही, घी और फलों के रस से हुआ अभिषेक
थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। एकांत पार्क के आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी का पता लगाया जा सके। पीड़िता के बताए हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है, फिलहाल आरोप का पता नहीं चल सका है।