सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Ruckus over appointments in Madhya Pradesh Human Rights Commission, Leader of Opposition raises q

Bhopal News: मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग में नियुक्तियों पर बवाल, नेता प्रतिपक्ष ने पारदर्शिता पर उठाए सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 29 Sep 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आपत्तियां जताई हैं। उन्होंने प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

Bhopal News: Ruckus over appointments in Madhya Pradesh Human Rights Commission, Leader of Opposition raises q
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियों को लेकर आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर आपत्तियां जताई हैं। उन्होंने प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री इस बैठक में जनता के अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता देंगे और चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष तथा पारदर्शी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसे राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रहना चाहिए।
Trending Videos




निष्पक्ष और योग्यता आधारित हों नियुक्तियां
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि आयोग जैसी संवैधानिक संस्था में निष्पक्ष और योग्यता आधारित नियुक्तियां होनी चाहिए, लेकिन सरकार अपने पसंदीदा लोगों को जिम्मेदार पदों पर बैठाना चाहती है। उन्होंने पूछा कि क्या इन पदों के लिए सार्वजनिक रूप से आवेदन आमंत्रित किए गए थे या केवल नामांकन के आधार पर चयन हो रहा है?
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 26 लाख विद्यार्थियों का आधार अपडेट पेंडिंग, 1 अक्टूबर से स्कूलों में शुरू होगा अभियान


संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि मानव अधिकार आयोग अधिनियम के अनुसार, पद रिक्त होने के तीन माह के भीतर नियुक्ति होना चाहिए, लेकिन बीते कई वर्षों से नियुक्तियों में देरी की जा रही है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि जिन व्यक्तियों को नामित किया गया है, उनकी योग्यता और चयन की प्रक्रिया कितनी पारदर्शी रही।

यह भी पढ़ें-एम्स में हाईटेक जांच सुविधा शुरू,अब 230 से ज्यादा बीमारियों की जांच एक ही मशीन से, रिपोर्ट मिलेगी तेज


न्यायिक पद का नाम बदलने पर आपत्ति
उमंग सिंघार ने यह आरोप भी लगाया कि न्यायिक सदस्य के पद का नाम बदलकर 'प्रशासकीय सदस्य' कर दिया गया है ताकि एक विशेष व्यक्ति को पद दिया जा सके। उन्होंने इसे पद के स्वरूप में अनावश्यक फेरबदल बताते हुए संविधान और कानून के विरुद्ध बताया।उन्होंने कहा कि आयोग में नियुक्तियों को लेकर व्यापक सूचना सार्वजनिक नहीं की गई, बल्कि केवल चुनिंदा लोगों को ही जानकारी देकर उनसे आवेदन मंगवाए गए। इस तरह की प्रक्रिया से आम लोगों के अवसरों को सीमित किया गया है। सिंघार ने यह भी पूछा कि आखिर एक ही व्यक्ति को बार-बार अध्यक्ष का प्रभार क्यों सौंपा जा रहा है? उन्होंने इसे एक्ट का उल्लंघन बताते हुए, निष्पक्षता और पारदर्शिता की मांग की।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed