{"_id":"68b4467671ef9ddea80af7e8","slug":"bhopal-people-in-bhopal-are-upset-with-smart-meters-residents-reached-with-increased-bills-will-gherao-the-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: भोपाल में स्मार्ट मीटर से लोग परेशान, बढ़े हुए बिल लेकर पहुंचे रहवासी, बिजली कंपनी का करेंगे घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: भोपाल में स्मार्ट मीटर से लोग परेशान, बढ़े हुए बिल लेकर पहुंचे रहवासी, बिजली कंपनी का करेंगे घेराव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 31 Aug 2025 06:31 PM IST
सार
भोपाल के गोंडीपुरा इलाके में रविवार को स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद बढ़े हुए बिल लेकर उपभोक्ताओं ने रोष जताया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आक्रोशित लोगों की समस्याओं को सुना और बिजली के बिल देखकर उपभोक्ताओं से चर्चा की। यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय का घेराव की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
बढ़े हुए बिजली बिल लेकर पहुंची महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में जब से बिजली की स्मार्ट मीटर लगे हैं लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई क्षेत्रों से लोग बढ़े हुए बिल लेकर बिजली कार्यालय पहुंच रहे हैं। लोगों का आक्रोश खुलकर सामने आने लगा है। भोपाल के गोंडीपुरा इलाके में रविवार को स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद आए बढ़े हुए बिल लेकर उपभोक्ताओं ने रोष जताया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आक्रोशित लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर बिजली के बिल देखकर उपभोक्ताओं से चर्चा की।
लोगों ने कहा-अचानक बिल दो गुना तक बढ़े
लोगों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अचानक उनके बिल दो गुना तक बढ़ चुके हैं जिसकी सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो रही है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने लोगों को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही इस मामले में बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-राजधानी भोपाल में फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन, मंत्री और सांसद ने भी चलाई साइकिल
फर्जी चालान बनाकर परेशान कर रहे
गोंडीपुरा में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई महिलाओं ने अपने अपने बढ़े हुए बिजली के बिल और फर्जी चालान की कॉपी दिखाकर बताया कि बिजली विभाग कैसे अपनी मनमानी करते हुए उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल और फर्जी चालान बनाकर परेशान कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर के लगते ही अचानक सभी जगह बढ़े हुए बिजली के बिल आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-टीआई ने बुजुर्ग ठेला चालक और युवक को मारी लात, गलती मानने के बजाय बचाव में दिया अजीब बयान
बिल जमा नहीं हुआ तो ऑटोमैटिक बंद हो जाती है बिजली
स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी समस्या यह है की नियत तिथि तक किसी कारण वश बिल ना जमा होने की स्थिति में बिजली ऑटोमैटिक बंद हो जाती है और ऑनलाइन भुगतान करने पर उसे दोबारा चालू होने में 24 घंटों का इंतजार करना पड़ता है। उपभोक्ता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं की मुख्य शिकायत यह है की जब से ये स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तब से पुराने मीटर के मुकाबले 50 प्रतिशत तक अधिक बिल आ रहे हैं जो की बिजली विभाग मनमाने ढंग से वसूल कर रहा है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने कहा-अचानक बिल दो गुना तक बढ़े
लोगों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अचानक उनके बिल दो गुना तक बढ़ चुके हैं जिसकी सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो रही है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने लोगों को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही इस मामले में बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-राजधानी भोपाल में फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन, मंत्री और सांसद ने भी चलाई साइकिल
फर्जी चालान बनाकर परेशान कर रहे
गोंडीपुरा में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई महिलाओं ने अपने अपने बढ़े हुए बिजली के बिल और फर्जी चालान की कॉपी दिखाकर बताया कि बिजली विभाग कैसे अपनी मनमानी करते हुए उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल और फर्जी चालान बनाकर परेशान कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर के लगते ही अचानक सभी जगह बढ़े हुए बिजली के बिल आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-टीआई ने बुजुर्ग ठेला चालक और युवक को मारी लात, गलती मानने के बजाय बचाव में दिया अजीब बयान
बिल जमा नहीं हुआ तो ऑटोमैटिक बंद हो जाती है बिजली
स्मार्ट मीटर की सबसे बड़ी समस्या यह है की नियत तिथि तक किसी कारण वश बिल ना जमा होने की स्थिति में बिजली ऑटोमैटिक बंद हो जाती है और ऑनलाइन भुगतान करने पर उसे दोबारा चालू होने में 24 घंटों का इंतजार करना पड़ता है। उपभोक्ता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं की मुख्य शिकायत यह है की जब से ये स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तब से पुराने मीटर के मुकाबले 50 प्रतिशत तक अधिक बिल आ रहे हैं जो की बिजली विभाग मनमाने ढंग से वसूल कर रहा है।