{"_id":"68c2b45c74396a0bae0e98e9","slug":"bhopal-there-is-shortage-of-fertilizers-in-the-state-the-leader-of-opposition-accused-of-black-marketing-sa-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: प्रदेश में खाद की किल्लत, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कालाबाजारी का आरोप, बोले-प्रदेश में कागजों पर है खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: प्रदेश में खाद की किल्लत, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कालाबाजारी का आरोप, बोले-प्रदेश में कागजों पर है खाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 11 Sep 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश भऱ के किसानों को खाद क्याों नहीं मिल पा रही है। उन्होंने प्रदेश में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। सिंघार ने कहा खाद कागजों में है लिकिन किसानों को नहीं मिल रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश भऱ के किसानों को खाद क्याों नहीं मिल पा रही है। उन्होंने प्रदेश में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। सिंघार ने कहा खाद कागजों में है लिकिन किसानों को नहीं मिल रही है। सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओं को स्कूटी दे रहे हैं बधाई, किसानों को खाद भी बांट देते तो अच्छा होता। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब में पानी से फसल निकाल रहे लेकिन एमपी के किसान परेशान है।
मैनेजमेंट और प्लानिंग में कमी
सिंघार ने कहा कि हमने सुझाव दिया था सोसायटी के बजाय पंचायत स्तर पर मंगवाकर उतना खाद दे दिया जाय। मैनेजमेंट और प्लानिंग में कमी है, केंद्र से कितनी खाद मांगी गई सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए। जब तानाशाही होती है तो विरोध होता है, अगर यही स्थिति रही तो देश में भी तख्तापलट होगा। परिवारवाद पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- बीजेपी नए-नए शगूफे लाती है। परिवारवाद में कई लोग शामिल हैं। जो योग्य है, चाहे परिवार का है या न हो, योग्य लोगों को राजनीति में लाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 7832 बच्चों को मिली स्कूटी, खिले बच्चों के चेहरे, सीएम ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद
खाद थी लेकिन किसानों तक नहीं पहुंची
सिंघार ने कहा कि कालाबाजारी के कारण मध्यप्रदेश में खाद वितरण नहीं हो रही है। 16 लाख यूरिया,7 लाख डीएपी बची रही ये 3 साल का आंकड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यूरिया और डीएपी बचा हुआ है तो फिर क्यों आ रही है किसानों को दिक्कतें। ये मेरी नहीं सदन के अंदर फर्टिलाइजर विभाग ने जानकारी दी है। कालाबाजारी करने के लिए सिस्टम को बिगाड़ा गया है। खाद थी लेकिन किसानों तक नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें-आरजीपीवी के हास्टलों में पेयजल का संकट,खाली मटके लेकर कुलगुरु के पास पहुंचे छात्र,आंदोलन की दी चेतावनी

Trending Videos
मैनेजमेंट और प्लानिंग में कमी
सिंघार ने कहा कि हमने सुझाव दिया था सोसायटी के बजाय पंचायत स्तर पर मंगवाकर उतना खाद दे दिया जाय। मैनेजमेंट और प्लानिंग में कमी है, केंद्र से कितनी खाद मांगी गई सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए। जब तानाशाही होती है तो विरोध होता है, अगर यही स्थिति रही तो देश में भी तख्तापलट होगा। परिवारवाद पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- बीजेपी नए-नए शगूफे लाती है। परिवारवाद में कई लोग शामिल हैं। जो योग्य है, चाहे परिवार का है या न हो, योग्य लोगों को राजनीति में लाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 7832 बच्चों को मिली स्कूटी, खिले बच्चों के चेहरे, सीएम ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद
खाद थी लेकिन किसानों तक नहीं पहुंची
सिंघार ने कहा कि कालाबाजारी के कारण मध्यप्रदेश में खाद वितरण नहीं हो रही है। 16 लाख यूरिया,7 लाख डीएपी बची रही ये 3 साल का आंकड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यूरिया और डीएपी बचा हुआ है तो फिर क्यों आ रही है किसानों को दिक्कतें। ये मेरी नहीं सदन के अंदर फर्टिलाइजर विभाग ने जानकारी दी है। कालाबाजारी करने के लिए सिस्टम को बिगाड़ा गया है। खाद थी लेकिन किसानों तक नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें-आरजीपीवी के हास्टलों में पेयजल का संकट,खाली मटके लेकर कुलगुरु के पास पहुंचे छात्र,आंदोलन की दी चेतावनी