{"_id":"6903904bc8b4a381b4013e01","slug":"bhopal-youth-dies-while-on-a-medical-equipment-company-trip-to-thailand-body-to-be-returned-two-days-later-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3574140-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर थाईलैंड गए भोपाल के युवक की मौत, दो दिन बाद आएगा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर थाईलैंड गए भोपाल के युवक की मौत, दो दिन बाद आएगा शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Thu, 30 Oct 2025 10:34 PM IST
सार
भोपाल के युवक अंकित साहू की थाईलैंड के फुकेट में समुद्र में डूबने से मौत हो गई। वह मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर गया था। साथी निकेश को रेस्क्यू टीम ने बचाया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने थाई दूतावास से संपर्क कर शव को शीघ्र भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विज्ञापन
अंकित साहू
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में रहने वाले एक युवक की थाईलैंड में मौत हो गई है। भोपाल का युवक मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी में कार्य करता था और कंपनी के टूर पर ही थाईलैंड गया था। उसके साथ पांच-छह लोग थे, जिनमें एक और युवक भी भोपाल का था। मृतक की पार्थिव देह एक नवंबर तक भोपाल आने की संभावना है। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि युवक की समुद्र में डूबने से मौत हो गई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- इंटरव्यू के बहाने दिल्ली, नोएडा और उज्जैन में आरोपी ने किया गंदा काम, पीड़िता ने दर्ज कराया केस
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी अनुसार अंकित साहू भोपाल का रहने वाला है। वह बीएल लाइफ साइंस कंपनी में कार्य करता था। कंपनी की तरफ से थाईलैंड के फुकेट टूर पर गया था। वहां समुद्र की तेज लहरों में डूबने से उसकी मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने उनके मित्र निकेश को सुरक्षित बचा लिया है। अंकित के रिश्तेदार सागर जिले के गढ़ाकोटा में रहते हैं। उन्होंने रहली से विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को जानकारी दी। भार्गव ने सोशल मीडिया में जानकारी साझा की है। भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी इसकी सूचना दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर अंकित साहू के शव को भारत लाने की प्रक्रिया शीघ्र कराने का अनुरोध भी किया है।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने मामले को संजीदगी से लेते हुए दिल्ली स्थित थाईलैंड दूतावास में संपर्क कर अंकित के शव को भारत लाने की प्रक्रिया जल्दी करने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि एक नवंबर को अंकित का शव भारत आ जाएगा।