{"_id":"690cc9011040b9cdff032ade","slug":"bilal-befriended-a-woman-posing-as-dinesh-and-raped-her-case-registered-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3600535-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: बिलाल ने दिनेश बनकर महिला से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: बिलाल ने दिनेश बनकर महिला से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:22 PM IST
सार
बैरागढ़ में दुकान पर काम करने वाली महिला से युवक ने झूठा नाम दिनेश बताकर संबंध बनाए। बाद में पता चला कि वह मोहम्मद तौहीद उर्फ बिलाल है। सच्चाई सामने आने पर महिला ने दूरी बनाई तो आरोपी धमकाने और जबरन दुष्कर्म करने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बैरागढ़ इलाके की दुकान में काम करने वाली महिला की तीन साल पहले एक युवक से जान-पहचान हुई। नजदीकियां बढ़ने पर युवक ने खुद का नाम दिनेश बताया तथा उसके घर जाकर शारीरिक संबंध बना लिए। महिला को जब पता चला कि युवक का नाम दिनेश नहीं बल्कि बिलाल है तो उसने युवक से दूरी बना ही। इधर युवक उसे डराने-धमकाने लगा। महिला ने गत दिवस मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि कोहेफिजा इलाके में रहने वाली महिला वर्ष 2022 में बैरागढ़ इलाके की एक दुकान में काम करती थी। उसका पति भी निजी काम करता है। महिला जिस दुकान में काम करती थी उसके पड़ोस की दुकान में काम करने वाली युवती से उसकी दोस्ती थी इस युवती से मिलने के लिए एक युवक आता था। युवती के जरिए महिला की दोस्ती इस युवक से हो गई। दोस्ती के वक्त इस युवक ने अपना नाम दिनेश बताया। कुछ दिनों में उनके बीच नजदीकी संबंध हो गए। इसी दौरान युवक ने महिला से कहा कि तुम एक गाड़ी फायनेंस खरीद लो उस गाड़ी को ओला टैक्सी में लगा देंगे। इस तरह से ज्यादा कमाई होगी। महिला ने अपने पति को गाड़ी खरीदने की बात बताई तो वह भी तैयार हो गया। इसी दौरान कथित दिनेश नाम के इस युवक ने महिला के साथ दो बार दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें- शर्मसार हुई ममता: मानसिक रूप से विक्षिप्त मां ने आठ साल के बेटे की कर दी हत्या, पहाड़ पर ले जाकर दबाया गला
दिनेश नाम बताया, अनुबंध में तौहीद लिखा
गाड़ी के लिए जब अनुबंध की बारी आई तो युवक ने जब दिनेश के बजाए अपना नाम मोहम्मद तौहीद बताया। जबकि महिला को युवक का नाम बिलाल पता चला। युवक के मुस्लिम होने की बात पता चलते ही महिला ने युवक से दूरी बना ली। महिला के दूरी बनाते ही युवक ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। वह महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी देता था। जबरन बुर्का पहनकर जबरन साथ ले जाने की कोशिश करता है। इस दौरान आरोपी ने दो बार महिला के घर में घुसकर दो बार दुष्कर्म भी किया। उसकी करतूतों से तंग आकर महिला ने थाने जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।