Cough Syrup: 'ड्रग कंट्रोलर को क्लीन चिट क्यों? मतलब भ्रष्टाचार हुआ' जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
Cough Syrup is Taking Life: पटवारी ने सवाल उठाया कि कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य दोषी ड्रग कंट्रोलर को क्यों छोड़ा गया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने और सीएम से अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग भी की।
विस्तार
Madhya Pradesh Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी का जहां एक ओर विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस दोषियों पर कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद किए हुए है। कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मौत के मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई की गई है। दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद भी कांग्रेस मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार की कार्रवाई पर हमलावर बने हुए हैं। जीतू ने एस रंगनाथन के लिए मौत की सजा की मांग की है।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: On the cough syrup death case, Madhya Pradesh Congress President Jitendra (Jitu) Patwari says, "The owner of the company who has been arrested from Tamil Nadu should be given the death penalty. But why are you leaving the drug controller, who is… pic.twitter.com/mb48Uyz9kT
विज्ञापन— ANI (@ANI) October 11, 2025विज्ञापन
जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने सवाल करते हुए कहा, "तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए कंपनी के मालिक को मौत की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन आप ड्रग कंट्रोलर को क्यों छोड़ रहे हैं, जो इस घटना का मुख्य दोषी है? स्वास्थ्य मंत्री उसे क्लीन चिट क्यों देते रहे? इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार हुआ है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक इस एक महीने में कफ सिरप की 157 बोतलें बिक चुकी हैं। भाजपा हिंदू-मुस्लिम मुद्दे उठाकर और कांग्रेस के बारे में तरह-तरह की नकारात्मक बातें कहकर आपसे वोट लेती है। ड्रग कंट्रोलर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। अगर वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, तो सीएम को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए"
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X