{"_id":"68e6907f1244956dca02f0d2","slug":"cough-syrup-rahul-gandhi-may-visit-chhindwara-congress-attacks-government-over-deaths-of-children-due-to-cou-2025-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup: छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, कफ सिरप से बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup: छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, कफ सिरप से बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 08 Oct 2025 10:08 PM IST
सार
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छिंदवाड़ा दौरे की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पुष्टि की है कि राहुल गांधी इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आ सकते हैं।
विज्ञापन
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कथित जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छिंदवाड़ा दौरे की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पुष्टि की है कि राहुल गांधी इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आ सकते हैं, हालांकि उनके दौरे की तारीख और विस्तृत कार्यक्रम अब तक औपचारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह मानवीय संवेदना के आधार पर किया जा रहा है, जबकि भाजपा इसे राजनीतिक प्रतिक्रिया मान रही है। राज्य में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है।
कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस ने लगातार इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि अब तक न तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हुई है और न ही पीड़ित परिवारों को न्याय मिला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के बयान को भी असंवेदनशील बताया है।
यह भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप, बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार,बच्चों को बेहतर इलाज की मांग
पीड़ित परिवारों से मिलेंगे
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का छिंदवाड़ा दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय आधार पर है। वे पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके दुख को साझा करना चाहते हैं और उनकी आवाज़ को मजबूत करेंगे। यह समय राजनीति का नहीं, जवाबदेही का है। भाजपा सरकार को अब बहाने नहीं, साफ जवाब देने की जरूरत है कि अब तक इस पूरे मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।”
यह भी पढ़ें-तीन और मासूमों की गई जान, MP में अब तक 20 बच्चों की मौत; 'कोल्ड्रिफ' के मालिक होंगे गिरफ्तार
दौरे को लेकर कार्यक्रम तय नहीं
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का संभावित दौरा 11 अक्टूबर को हो सकता है, लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि या शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि दौरे की तैयारी की जा रही है, और अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।
कल से प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन
आज रात प्रदेश में प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज की प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं निर्णय लिया कि डॉक्टर प्रवीण सोनी की गलत रूप से की गई गिरफ्तारी एवं शासन द्वारा अन्य अधिकारियों को बचाने के विरोध में पूरे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस ने लगातार इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि अब तक न तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हुई है और न ही पीड़ित परिवारों को न्याय मिला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के बयान को भी असंवेदनशील बताया है।
यह भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप, बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही सरकार,बच्चों को बेहतर इलाज की मांग
पीड़ित परिवारों से मिलेंगे
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का छिंदवाड़ा दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय आधार पर है। वे पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके दुख को साझा करना चाहते हैं और उनकी आवाज़ को मजबूत करेंगे। यह समय राजनीति का नहीं, जवाबदेही का है। भाजपा सरकार को अब बहाने नहीं, साफ जवाब देने की जरूरत है कि अब तक इस पूरे मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।”
यह भी पढ़ें-तीन और मासूमों की गई जान, MP में अब तक 20 बच्चों की मौत; 'कोल्ड्रिफ' के मालिक होंगे गिरफ्तार
दौरे को लेकर कार्यक्रम तय नहीं
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का संभावित दौरा 11 अक्टूबर को हो सकता है, लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि या शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि दौरे की तैयारी की जा रही है, और अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।
कल से प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन
आज रात प्रदेश में प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज की प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं निर्णय लिया कि डॉक्टर प्रवीण सोनी की गलत रूप से की गई गिरफ्तारी एवं शासन द्वारा अन्य अधिकारियों को बचाने के विरोध में पूरे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कमेंट
कमेंट X