{"_id":"68b6e857cfcb7f88d801a454","slug":"demand-to-increase-festival-advance-employees-are-getting-rs-4000-in-mp-since-last-16-years-employees-appeal-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"त्यौहार अग्रिम बढ़ाने की मांग: MP में 16 साल से 4000 मिल रहा, कर्मचारियों ने CM से की 10 हजार करने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
त्यौहार अग्रिम बढ़ाने की मांग: MP में 16 साल से 4000 मिल रहा, कर्मचारियों ने CM से की 10 हजार करने की अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 02 Sep 2025 06:22 PM IST
सार
मध्य प्रदेश के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने त्योहार अग्रिम बढ़ाने की मांग उठाई है। संघ का कहना है कि प्रदेश में पिछले 16 साल से कर्मचारियों को सिर्फ 4000 रुपये त्यौहार अग्रिम मिल रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में 2022 से 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसी आधार पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अग्रिम राशि 10 हजार रुपये करने की अपील की है।
विज्ञापन
वल्लभ भवन, भोपाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने त्योहार अग्रिम की राशि बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पिछले 16 साल से सिर्फ 4000 रुपये त्योहार अग्रिम दिया जा रहा है। संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को 2022 से 10 हजार रुपये त्यौहार अग्रिम दे रही है, जबकि मध्य प्रदेश में यह राशि 2009 से अब तक नहीं बढ़ाई गई है। इससे पहले 1998 में 600 रुपये, 2003 में 1000 रुपये और 2009 में 4000 रुपये किए गए थे।
ये भी पढ़ें- MP Cabinet Meeting: जल जीवन मिशन को रफ्तार, इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड का विकास, बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी
त्यौहार अग्रिम गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, होली, रक्षाबंधन, दशहरा, दीपावली, क्रिसमस, ईद-उल-जुहा और ईद-उल-फितर जैसे अवसरों पर दिया जाता है। तिवारी ने कहा कि महंगाई के कारण त्योहारों पर खर्च बढ़ गया है, इसलिए अग्रिम राशि को 10 हजार रुपये किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अग्रिम की राशि सरकार पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालेगी, क्योंकि कर्मचारी इसे ब्याज सहित किस्तों में वापस कर देते हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, साइंस हाउस ग्रुप के कई ठिकानों पर तड़के छापेमारी
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP Cabinet Meeting: जल जीवन मिशन को रफ्तार, इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड का विकास, बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
त्यौहार अग्रिम गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, होली, रक्षाबंधन, दशहरा, दीपावली, क्रिसमस, ईद-उल-जुहा और ईद-उल-फितर जैसे अवसरों पर दिया जाता है। तिवारी ने कहा कि महंगाई के कारण त्योहारों पर खर्च बढ़ गया है, इसलिए अग्रिम राशि को 10 हजार रुपये किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अग्रिम की राशि सरकार पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालेगी, क्योंकि कर्मचारी इसे ब्याज सहित किस्तों में वापस कर देते हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, साइंस हाउस ग्रुप के कई ठिकानों पर तड़के छापेमारी