{"_id":"6904ef940790af4e5903ebdb","slug":"divyansh-a-student-of-makhanlal-university-had-fallen-in-the-space-between-two-blocks-death-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3578602-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: माखनलाल विवि में तीसरी मंजिल से गिरे पीजी छात्र ने तोड़ा दम, कक्षा से निकलकर बालकनी की ओर गया था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: माखनलाल विवि में तीसरी मंजिल से गिरे पीजी छात्र ने तोड़ा दम, कक्षा से निकलकर बालकनी की ओर गया था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Fri, 31 Oct 2025 11:05 PM IST
सार
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के छात्र दिव्यांश चौकसे की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में यह हादसा प्रतीत हुआ है। दिव्यांश कक्षा से निकलकर बालकनी होते हुए छत पर गया था। रायसेन निवासी दिव्यांश मास्टर इन कम्युनिकेशन का छात्र था।
विज्ञापन
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से गिरे छात्र की मौत हो गई।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला एक छात्र गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय की इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था। इलाज के दौरान छात्र दिव्यांश चौकसे की मौत हो गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दिव्यांश अपनी कक्षा से निकलने के बाद बालकनी में गया और वहां से छत पर पहुंच गया। घटना से चंद मिनट पहले पूरी से स्वस्थ और प्रसन्न चित्त था। शुक्रवार शाम इलाज के दौरान दिव्यांश की मौत हो गई है।
रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को माखनलाल विश्वविद्यालय के उन चार-पांच छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं, जो घटना से चंद मिनट पहते तक छात्र दिव्यांश चौकसे के साथ थे। थाना प्रभारी ने बताया कि चार छात्रों ने बताया है कि दिव्यांश अपनी कक्षा से निकलने के बाद बालकनी से होकर छत पर पहुंचा था। तीसरी मंजिल पर दिव्यांश और चार अन्य छात्र मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान एक छात्र का फोन आया तो वह बात करने लगा। कुछ देर में नीचे गिरने की आवाज आई।
ये भी पढ़ें- बड़े तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण पर NGT सख्त,BMC को दो सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट देने के निर्देश
दो ब्लॉक के बीच गिरा
दिव्यांश विश्वविद्यालय परिसर में बने दो ब्लॉक के बीच गिरा था। ऐसे में आशंका है कि कहीं वह एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में जाने का प्रयास तो नहीं कर रहा था। दोनों ब्लॉक के बीच दो-तीन फीट की दूरी है। हालांकि दोनों ब्लॉकों के छत पर ढाई से तीन फीट ऊंची बाउंड्री बनी है कि कोई छात्र इधर से उधर न जा सके। दोस्तों के बयान और पुलिस की अभी तक की जांच के बाद यह मामला पूरी तरह से हादसा ही लग रहा है। दिव्यांश की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके थे। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया और न ही शंका व्यक्त की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जहां पर यह हादसा हुआ है, दो ब्लॉकों के बीच वहां पर सीसीटीवी का कवरेज संभवत: नहीं है।
रायसेन का रहने वाला था
ज्ञात हो कि दिव्यांश चौकसे मूलत: रायसेन जिले का रहने वाला था। वह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मास्टर इन कम्युनिकेशन पाठ्क्रम में पहले सेमेस्टर का छात्र था। गुरुवार सुबह वह क्लास से निकलकर बालकनी में पहुंचा ही था कि तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर छात्र और शिक्षक अपने-अपने कक्ष से बाहर निकले तो चौकसे गंभीर हालत में था। उसे पहले एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण सेज अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 30 घंटे के इलाज के बाद दिव्यांश ने दम तोड़ दिया।
Trending Videos
रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को माखनलाल विश्वविद्यालय के उन चार-पांच छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं, जो घटना से चंद मिनट पहते तक छात्र दिव्यांश चौकसे के साथ थे। थाना प्रभारी ने बताया कि चार छात्रों ने बताया है कि दिव्यांश अपनी कक्षा से निकलने के बाद बालकनी से होकर छत पर पहुंचा था। तीसरी मंजिल पर दिव्यांश और चार अन्य छात्र मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान एक छात्र का फोन आया तो वह बात करने लगा। कुछ देर में नीचे गिरने की आवाज आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बड़े तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण पर NGT सख्त,BMC को दो सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट देने के निर्देश
दो ब्लॉक के बीच गिरा
दिव्यांश विश्वविद्यालय परिसर में बने दो ब्लॉक के बीच गिरा था। ऐसे में आशंका है कि कहीं वह एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में जाने का प्रयास तो नहीं कर रहा था। दोनों ब्लॉक के बीच दो-तीन फीट की दूरी है। हालांकि दोनों ब्लॉकों के छत पर ढाई से तीन फीट ऊंची बाउंड्री बनी है कि कोई छात्र इधर से उधर न जा सके। दोस्तों के बयान और पुलिस की अभी तक की जांच के बाद यह मामला पूरी तरह से हादसा ही लग रहा है। दिव्यांश की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके थे। परिजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया और न ही शंका व्यक्त की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जहां पर यह हादसा हुआ है, दो ब्लॉकों के बीच वहां पर सीसीटीवी का कवरेज संभवत: नहीं है।
रायसेन का रहने वाला था
ज्ञात हो कि दिव्यांश चौकसे मूलत: रायसेन जिले का रहने वाला था। वह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मास्टर इन कम्युनिकेशन पाठ्क्रम में पहले सेमेस्टर का छात्र था। गुरुवार सुबह वह क्लास से निकलकर बालकनी में पहुंचा ही था कि तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर छात्र और शिक्षक अपने-अपने कक्ष से बाहर निकले तो चौकसे गंभीर हालत में था। उसे पहले एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण सेज अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 30 घंटे के इलाज के बाद दिव्यांश ने दम तोड़ दिया।