{"_id":"6945768d76d798658f0dbd72","slug":"economic-policy-determines-the-direction-of-the-nation-cm-says-the-government-will-provide-whatever-assistanc-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"अर्थ नीति ही तय करती है राष्ट्र की दिशा: सीएम बोले-निवेशकों की जैसी जरूरत, वैसी मदद करेगी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अर्थ नीति ही तय करती है राष्ट्र की दिशा: सीएम बोले-निवेशकों की जैसी जरूरत, वैसी मदद करेगी सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:30 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मजबूत अर्थ नीति और दूरदर्शी सोच ही किसी भी राज्य की प्रगति की दिशा तय करती है। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश सरकार उनकी जरूरत के अनुसार पूरा सहयोग देगी।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसी भी राष्ट्र की आर्थिक मजबूती उसकी नीतियों और नेतृत्व की दूरदर्शिता पर निर्भर करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीता दशक भारत की अर्थव्यवस्था के लिए स्वर्णिम काल साबित हुआ है। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत ने तेज गति से विकास करते हुए विश्व मंच पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को मुंबई में आयोजित वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम कॉन्फ्रेंस-2025 को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया का हर बड़ा देश भारत के साथ साझेदारी करना चाहता है। सुदृढ़ आर्थिक नीतियों, संरचनात्मक सुधारों और आत्मनिर्भर भारत अभियान के कारण भारत शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सूची से बाहर हुए वोटरों को मिलेगा एक और मौका,हर वार्ड में लगेंगे कैंप,20% से ज्यादा फॉर्म पेंडिंग
निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का औद्योगिक वातावरण तेजी से बदल रहा है। सरकार निवेशकों को बेहतर पॉलिसी, इन्सेंटिव, इको-सिस्टम और मार्केट लिंकेज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निवेशकों की जैसी जरूरत होगी, सरकार वैसी मदद करेगी। प्रदेश में पर्याप्त भूमि बैंक, जल संसाधन, कुशल मानव संसाधन और युवा शक्ति उपलब्ध है। उन्होंने निवेशकों से मध्यप्रदेश में बेहिचक निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
ये भी पढ़ें- MP News: संतोष वर्मा के बाद आईएएस मीनाक्षी सिंह का वीडियो वायरल, जातिवाद को लेकर दे दिया बड़ा बयान
मध्यप्रदेश बन रहा विकास का नया केंद्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश ने 18 नई औद्योगिक नीतियां लागू की हैं, जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को जमीन पर उतारा गया है। धार जिले में देश के सबसे बड़े पीएम टेक्सटाइल पार्क का भूमि-पूजन किया गया है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं और बीते तीन वर्षों में लाखों रोजगार सृजित हुए हैं। प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी और एपीजीसी-एक्सआर हब जैसी नई पहल लागू की गई हैं। जल्द ही स्पेस टेक पॉलिसी भी लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- भारत अब हर चुनौती का सामना करने में सक्षम, अधिकारी देश को आगे बढ़ाने में जुटे
पर्यटन, ऊर्जा और कृषि में भी मजबूती
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 13.41 करोड़ पर्यटक मध्यप्रदेश पहुंचे। उज्जैन धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका है। राज्य स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी अग्रणी है। रीवा का सोलर पार्क, ओंकारेश्वर का फ्लोटिंग सोलर प्लांट और नीमच का पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट इसकी मिसाल हैं। मध्यप्रदेश को भारत का फूड बास्केट बताते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं, सोयाबीन, मक्का और मिलेट्स उत्पादन में राज्य अग्रणी है। फार्मास्यूटिकल्स राज्य के कुल निर्यात का बड़ा हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: 'मां मुझे नासा वाली गर्लफ्रेंड बुला रही है', कहकर अधेड़ ने चाकू से खुद का गला रेता, मौके पर मौत
बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी पर जोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर के बाद अब भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू हो रही है। प्रदेश में 8 एयरपोर्ट संचालित हैं और आईटी, ऑटोमोबाइल, ईवी और टेक्सटाइल सेक्टर में तेजी से निवेश बढ़ रहा है। पीथमपुर को देश का डेट्रॉयट कहा जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश डबल इंजन सरकार के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले वर्षों में यह निवेश और रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सूची से बाहर हुए वोटरों को मिलेगा एक और मौका,हर वार्ड में लगेंगे कैंप,20% से ज्यादा फॉर्म पेंडिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश पूरी तरह तैयार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का औद्योगिक वातावरण तेजी से बदल रहा है। सरकार निवेशकों को बेहतर पॉलिसी, इन्सेंटिव, इको-सिस्टम और मार्केट लिंकेज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निवेशकों की जैसी जरूरत होगी, सरकार वैसी मदद करेगी। प्रदेश में पर्याप्त भूमि बैंक, जल संसाधन, कुशल मानव संसाधन और युवा शक्ति उपलब्ध है। उन्होंने निवेशकों से मध्यप्रदेश में बेहिचक निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
ये भी पढ़ें- MP News: संतोष वर्मा के बाद आईएएस मीनाक्षी सिंह का वीडियो वायरल, जातिवाद को लेकर दे दिया बड़ा बयान
मध्यप्रदेश बन रहा विकास का नया केंद्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश ने 18 नई औद्योगिक नीतियां लागू की हैं, जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को जमीन पर उतारा गया है। धार जिले में देश के सबसे बड़े पीएम टेक्सटाइल पार्क का भूमि-पूजन किया गया है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं और बीते तीन वर्षों में लाखों रोजगार सृजित हुए हैं। प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी और एपीजीसी-एक्सआर हब जैसी नई पहल लागू की गई हैं। जल्द ही स्पेस टेक पॉलिसी भी लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- भारत अब हर चुनौती का सामना करने में सक्षम, अधिकारी देश को आगे बढ़ाने में जुटे
पर्यटन, ऊर्जा और कृषि में भी मजबूती
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 13.41 करोड़ पर्यटक मध्यप्रदेश पहुंचे। उज्जैन धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन चुका है। राज्य स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी अग्रणी है। रीवा का सोलर पार्क, ओंकारेश्वर का फ्लोटिंग सोलर प्लांट और नीमच का पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट इसकी मिसाल हैं। मध्यप्रदेश को भारत का फूड बास्केट बताते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं, सोयाबीन, मक्का और मिलेट्स उत्पादन में राज्य अग्रणी है। फार्मास्यूटिकल्स राज्य के कुल निर्यात का बड़ा हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: 'मां मुझे नासा वाली गर्लफ्रेंड बुला रही है', कहकर अधेड़ ने चाकू से खुद का गला रेता, मौके पर मौत
बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी पर जोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर के बाद अब भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू हो रही है। प्रदेश में 8 एयरपोर्ट संचालित हैं और आईटी, ऑटोमोबाइल, ईवी और टेक्सटाइल सेक्टर में तेजी से निवेश बढ़ रहा है। पीथमपुर को देश का डेट्रॉयट कहा जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश डबल इंजन सरकार के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले वर्षों में यह निवेश और रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा।

कमेंट
कमेंट X