सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Fed Expo 2025: Why did the Chief Minister sing this song, Mera Juta Hai Japani, saying it is the government's

Fed Expo-2025:मेरा जूता है जापानी..,CM ने क्यों गाया ये गाना, बोले-उद्योगों को सहारा देना सरकार की जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 21 Nov 2025 04:18 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को तेज गति दी जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश देश में उद्योग और रोजगार के मामले में नंबर-1 बने।

विज्ञापन
Fed Expo 2025: Why did the Chief Minister sing this song, Mera Juta Hai Japani, saying it is the government's
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 21 नवंबर को फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुरा स्थित जीआईए एग्जीबिशन सेंटर में किया गया। उन्होंने यहां प्रदर्शित प्रदर्शनी में विभिन्न उद्योगों के उत्पादों का अवलोकन भी किया। इसके अलावा उन्होंने राज कपूर की फिल्म का गाना 'मेरा जूता है जापानी' भी गुनगुनाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों और निवेशकों को 5000 एकड़ जमीन दी गई है। यह एक प्रकार से उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण है। हमारी भूमि पर उद्योग चुंबक की तरह खिंचे चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम उद्योगपतियों से किए सभी वादों को प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रहे हैं। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: प्रदेश में 400 करोड़ की लागत से बनेंगे 36 आधुनिक फायर स्टेशन, राज्य में बढ़ेगी अग्नि सुरक्षा क्षमता
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारें तो 5 साल के लिए होती हैं, फिर चुनाव होते हैं और फिर नई सरकार बनती है। लेकिन, उद्योगपति-निवेशक सरकार के भरोसे ही आते हैं। इसलिए राज्य सरकार को उद्योगों के विकास के लिए आगामी 25 साल तक प्रतिबद्ध होना चाहिए। इसमें कोई संकोच नहीं है कि विकास के लिए अर्थ की आवश्यकता होती है। इसका प्रमुख स्रोत उद्योग हैं। ऐसे में राज्य सरकार का दायित्व उन्हें प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 दशकों में व्यापार-व्यवसाय की संभावनाओं को देखा जाए तो इसमें  मध्यप्रदेश फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MPFACCI) की भूमिका अहम रही है। 

ये भी पढ़ें- MP News: उच्च क्षमता वाली बिजली लाइनें बिछाने पर निजी भूमि मालिकों को अब मिलेगा 200%  मुआवजा

जमीनी स्तर पर शुरू हो चुका काम
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन ने बताया कि प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 22 नवंबर को हैदराबाद में राज्य सरकार की ओर से निवेशकों के लिए रोड शो आयोजित किया जा रहा है। यह सरकार के लिए उद्योग-रोजगार वर्ष है। जीआईएस और इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से अब तक 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 6 लाख करोड़ के उद्योगों के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में 2 लाख करोड़ के निवेश को गति देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को आमंत्रण दिया है, जिनकी उपस्थिति में इनका शुभारंभ करेंगे। 

ये भी पढ़ें-  Bhopal: भोपाल में शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ, STF के SP ने किया बड़ा खुलासा। Amar Ujala

विकास के मामले में नंबर-1 होगा मध्यप्रदेश 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नया मध्यप्रदेश गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश है कि गरीबों की गरीबी दूर हो और युवाओं को रोजगार मिले। प्रदेश में सुख-समृद्धि आए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बने। उन्होंने रूस का जिक्र करते हुए कहा कि रूस ईंधन का खजाना है, लेकिन मध्यप्रदेश तो अन्न का भंडार है। मध्यप्रदेश पर्याप्त विकास संभावनाओं वाला राज्य है। धार में प्रधानमंत्री मोदी ने मेगा टेक्सटाइल पार्क का भूमिपूजन किया है। यहां रोजगार परक उद्योग स्थापित किए जाएंगे। लोगों की जिंदगी बदलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में सभी फेडरेशन के अधिकारियों के सुझाव और अनुभव का लाभ लेगी। मध्यप्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन राज्य बनाएंगे।

ये भी पढ़ें-  MP News: पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा शुरू: मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा नेता बने पहले यात्री

सीएम डॉ. यादव ने शुरू किया इपिक प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने रूस के साथ रिश्तों पर कहा कि भारत और रूस वर्षों पुराने मित्र देश हैं। दुनियाभर में हमारी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। यह कहते ही उन्होंने कहा राजकपूर की फिल्म का बड़ा फेमस गाना है, 'मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिस्तानी, सर पर लाल टोपी रूसी...।' उन्होंने कहा कि रूस के साथ शहरी विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम डॉ. यादव ने कार्यक्रम में इपिक प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस प्रोजेक्ट से स्व-सहायता समूह, पंचायत और जनप्रतिनिधि एक मंच पर जुड़ेंगे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रदेशभर में 1000 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इस सेंटर से हर क्षेत्र के स्टार्टअप्स को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इपिक प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें-  MP News: राजधानी में वन विभाग के दफ्तर से चंदन का पेड़ चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

मध्यप्रदेश अब च्वाइस डेस्टिनेशन ऑफ इन्वेस्टमेंट
फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि दुनिया में बदलती वैश्विक परिस्थितियों के बीच यह एक्सपो नया मंच प्रदान करेगा। आज यहां रूस, ओमान और ताइवान से चेंबर्स के प्रतिनिधि विभिन्न उत्पादों के खरीदार के रूप में भी शामिल हुए हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल, मंडीदीप, देवास और इंदौर में उद्योग विकास की अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में दो साल में 5000 एकड़ जमीन उद्योग विकास के लिए आवंटित की जा चुकी है। राज्य सरकार ने उद्यमियों को 6500 करोड़ की सब्सिडी अंतरित की है। उद्योग स्थापित करने के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ भूमि आवंटित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज एक बड़े देश द्वारा लगाए टैरिफ का भी भारत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हमारे उद्योगों के साथ सैन्य क्षेत्र को भी मजबूती मिल रही है। डिफेंस सेक्टर में कार्य करने वाली कंपनियां अब नई-नई तकनीक पर विशेष ध्यान दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed