{"_id":"6923fe37f5efe3743b09dfc5","slug":"law-and-order-is-completely-in-order-in-the-state-minister-sarang-said-cm-s-instructions-no-criminal-will-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त: मंत्री सारंग बोले–CM के निर्देश, अपराधी कोई बख्शा नहीं जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त: मंत्री सारंग बोले–CM के निर्देश, अपराधी कोई बख्शा नहीं जाएगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:15 PM IST
सार
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवालों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्पष्ट निर्देश हैं कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
मंत्री विश्वास सारंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में सरेराह लाठी-डंडों से हमले की लगातार घटनाओं के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था। रविवार शाम चार इमली इलाके में तीन बदमाशों द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों से भी ऐसे ही वीडियो सामने आए थे। विपक्ष ने इसे लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है और पुलिस हर मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है। अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोनिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरी भाजपा सरकार सो रही हैं। गृह विभाग सो रहा है। भोपाल क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है। शहर में गुंडे बदमाशों का आंतक जारी है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में युवक पर लाठी-डंडों से हमला, राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
इसी दौरान राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं पर उठाए गए सवालों पर भी सारंग ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “यदि किसी को चुनाव आयोग की किसी प्रक्रिया से आपत्ति है तो उसे आयोग के पास जाकर शिकायत करनी चाहिए। यह देश लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलता है। चुनाव, मतदाता सूची और प्रक्रियाएँ रूटीन का हिस्सा हैं। बिना तथ्यों के ट्वीट कर संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाना सही नहीं है। सारंग ने आगे कहा कि करोड़ों वोटरों और लाखों कर्मचारियों की मेहनत से चुनाव प्रक्रिया चलती है। ऐसे में बेबुनियाद बयानबाजी से वे हतोत्साहित होते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “राहुल गांधी सिर्फ संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का काम करते हैं। उन्हें थोड़ी गंभीरता और परिपक्वता लानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, युवक को बेसुध होने तक आरोपियों ने पीटा | MP News
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में युवक पर लाठी-डंडों से हमला, राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
इसी दौरान राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं पर उठाए गए सवालों पर भी सारंग ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “यदि किसी को चुनाव आयोग की किसी प्रक्रिया से आपत्ति है तो उसे आयोग के पास जाकर शिकायत करनी चाहिए। यह देश लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलता है। चुनाव, मतदाता सूची और प्रक्रियाएँ रूटीन का हिस्सा हैं। बिना तथ्यों के ट्वीट कर संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाना सही नहीं है। सारंग ने आगे कहा कि करोड़ों वोटरों और लाखों कर्मचारियों की मेहनत से चुनाव प्रक्रिया चलती है। ऐसे में बेबुनियाद बयानबाजी से वे हतोत्साहित होते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “राहुल गांधी सिर्फ संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का काम करते हैं। उन्हें थोड़ी गंभीरता और परिपक्वता लानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, युवक को बेसुध होने तक आरोपियों ने पीटा | MP News