Bhopal: पहलगाम हमले में फंसाने की धमकी बनी जानलेवा! मानसिक तनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता ने की आत्महत्या
भोपाल के बरखेड़ी इलाके में 68 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार वर्मा ने फर्जी आतंकी साजिश और फंडिंग में फंसाने वाली धमकी भरे फोन कॉल के बाद मानसिक तनाव में आकर फांसी लगा ली।
विस्तार
पहलगाम हमले से जुड़ी फंडिंग और साजिश में फंसाने की धमकी ने शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता को इस कदर मानसिक तनाव में डाल दिया कि उन्होंने आत्महत्या का कदम उठा लिया। बदमाश ने फोन पर उन्हें झूठी आतंकवादी साजिश में शामिल बताकर ठगी की कोशिश की थी। तनाव के चलते अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी मानसिंह के अनुसार बरखेड़ी इलाके में रहने वाले 68 वर्षीय शिवकुमार वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता थे। उनका बेटा पुणे में और बेटी दिल्ली में रहती है। पत्नी बीमारी के इलाज के लिए पिछले दिनों दिल्ली गई हुई थीं, जिसके कारण वर्मा कुछ दिनों से घर में अकेले रह रहे थे। सोमवार रात करीब साढ़े 7 बजे उन्होंने अपने घर में फांसी लगा ली। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में हिंसक विवाद, बजरंग दल से मारपीट, संविधान फाड़ने का आरोप
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें वर्मा ने लिखा है कि कुछ दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि उनका नाम पहलगाम आतंकी हमले की साजिश में सामने आया है और उनके बैंक खाते से फंडिंग की बात भी कही गई। इस कॉल के बाद से वे लगातार तनाव में थे। पुलिस का शक है कि उन्हें आतंकी साजिश में फंसाने का डर दिखाकर धोखाधड़ी की कोशिश की गई थी। उधर, जहांगीराबाद क्षेत्र के एकता चौक के पास रहने वाले 18 वर्षीय तौहीद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तौहीद पिछले कुछ महीनों से मानसिक बीमारी से परेशान था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।