{"_id":"65f1b3cfbba53d19fc09180c","slug":"lok-sabha-election-bjp-second-list-released-anil-firojia-from-ujjain-vivek-bunty-sahu-chhindwara-2024-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lok Sabha Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को टिकट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 13 Mar 2024 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बालाघाट से भारती पारधी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है।

बीजेपी प्रत्याशी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में मध्यप्रदेश के पांच उम्मीदवारों के नाम हैं। टिकट कटने की अटकलों के बीच बीजेपी ने एक बार फिर इंदौर सांसद शंकर लालवानी पर भरोसा जताया है। पार्टी ने उन्हें इंदौर सीट से फिर से मैदान में उतारा है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इसके अलावा बालाघाट सीट से भारती पारधी, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से विवेक साहू बंटी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया और धार से सावित्री ठाकुर को टिकट दिया गया है।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ा था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से 38000 वोटों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी ने बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन का टिकट काटकर भारती पारधी को मैदान में उतारा है। वहीं, धार से छतर सिंह दरबार का भी टिकट पार्टी ने काट दिया है। उनकी जगह सावित्री ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं, इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।