सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Congress Chief Kamal Nath Says Tickets Only To Those Who Are Active On Ground

MP Politics: कमलनाथ बोले- सर्वे के नाम पर फर्जी लोग घूम रहे हैं, टिकट जमीनी नेता को ही मिलेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: रवींद्र भजनी Updated Wed, 11 Jan 2023 01:58 PM IST
सार

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के सर्वे के नाम पर राज्य में कुछ फर्जी लोग घूम रहे हैं। टिकट के लिए बेफिक्र रहे। जो भी जमीनी स्तर पर काम करेगा, उसी को टिकट मिलेगा। 
 

विज्ञापन
MP Congress Chief Kamal Nath Says Tickets Only To Those Who Are Active On Ground
पूर्व सीएम कमलनाथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण का फार्मूला यही होग कि स्थानीय प्रत्याशी को प्राथमिकता दी जाएगी। जो लोग जमीन पर अच्छे काम कर रहे हैं, उन्हें ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस के सर्वे के नाम पर फर्जी लोग घूम रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। 

Trending Videos


प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर भी जोरदार हमला बोला। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी? इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान की तरह खोखली घोषणाएं नहीं करता। इस चुनाव में नेता और कार्यकर्ता के साथ ही जनता में जबरदस्त उत्साह है। जो सीटें हम कई बार से हार रहे हैं, उन सीटों पर भी इस बार बदलाव होने वाला है। कांग्रेस को एतिहासिक जनादेश मिलने वाला है। जो सीटें कांग्रेस पार्टी कई चुनाव से हार रही है वहां भी फीडबैक मिल रहा है कि जनता बदलाव के मूड में है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गुटबाजी की बातें बेबुनियाद 
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। कोई किसी नेता का ज्यादा करीब होता है, कोई किसी दूसरे नेता का, इसमें कोई बुराई नहीं है। अजय सिंह की गैरमौजूदगी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि वह सतना के कार्यक्रम में इसलिए नहीं आए थे कि कहीं व्यस्त थे। इसकी सूचना उन्होंने मुझे दे दी थी। वह आज (बुधवार) शाम को मुझसे मिल रहे हैं।

हेट स्पीच लोकतंत्र के लिए चुनौती
भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के हेट स्पीच वाले सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि हेट स्पीच भारतीय लोकतंत्र के लिए नई चुनौती है। जिन अधिकारियों ने इसके खिलाफ पत्र लिखा है, मैं उनका समर्थन करता हूं। असल बात यह है कि भाजपा को स्वयं इसके बारे में सोचना चाहिए। इसकी जड़ कहां है यह पहचानना चाहिए।

करणी सेना से बातचीत की सलाह
पिछले विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज सिंह चौहान ने 'माई का लाल' वाला बयान दिया था। मसला पिछड़ों के आरक्षण का था। उन्होंने कहा था कि देखता हूं कि कौन माई का लाल आपको आरक्षण नहीं दे सकता। इस मसले पर करणी सेना ने पिछले तीन-चार दिन से भोपाल में डेरा डाल रखा है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि सरकार को सबसे बातचीत करनी चाहिए।

18 साल बाद पता चला कि भाषण से निवेश नहीं आता
इंदौर में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर पूछे सवाल को लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा मैंने एक-दो दिन पहले अखबार में शिवराज सिंह चौहान का बयान पढ़ा है। वह कह रहे थे कि भाषण से निवेश नहीं आता। यह अच्छी बात है कि 18 साल शासन करने के बाद उन्हें यह पता चल गया कि भाषण से निवेश नहीं आता।

यात्रा को मिली सफलता बदले मानस का प्रतीक
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और हाथ जोड़ो अभियान पर कमलनाथ ने कहा मुझे उम्मीद नहीं थी कि मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को इतना बड़ा जन समर्थन मिलेगा। लोग अपने मन से यात्रा में शामिल हुए हैं। यह सफलता जनता के बदलते हुए मानस का प्रतीक है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed