{"_id":"65635500033077138c06746a","slug":"mp-election-cm-shivraj-reached-the-temples-of-datia-jitu-patwari-took-a-dig-said-god-will-not-listen-2023-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Election: दतिया के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे CM शिवराज, जीतू पटवारी ने कसा तंज, कहा- नहीं सुनेंगे भगवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election: दतिया के मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे CM शिवराज, जीतू पटवारी ने कसा तंज, कहा- नहीं सुनेंगे भगवान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 26 Nov 2023 08:01 PM IST
सार
मतगणना से पहले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार मंदिर जाकर पूजन-अर्चन कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। साथ ही पटवारी की हत्या और नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो पर भी सवाल पूछे हैं।
विज्ञापन
सीएम शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह दतिया पहुंचे।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में मतदान के बाद से सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। मैहर, उज्जैन के बाद वे दतिया पहुंचे। उनके मंदिर दर्शन पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराजजी की बात अब भगवान नहीं सुनेंगे। प्रदेश में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है।
बता दें कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया पहुंचे और पत्नी साधना के साथ मंदिर पहुंचकर देवी बगलामुखी का पूजन किया। इसके बाद वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीतांबरा पीठ परिसर में आधा घंटे से ज्यादा पूजा अर्चना की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश की विकास, समृद्धि और विकास मार्ग अवरुद्ध न हो और हमारा प्रदेश आगे बढ़ता चला जाए, इसके लिए प्रार्थना की है। प्रदेश में कितनी सीटों पर भाजपा के सवाल पर 3 दिसम्बर को देखने की बात कही।
जीतू पटवारी ने किया हमला
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के मंदिर दर्शन यात्रा पर तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ही आप मंदिर मंदिर भगवान की शरण में भगवान से प्रार्थना करते फिर रहे हैं कि मेरी सरकार फिर से बचा लो। ऐसे में भगवान भी आप पर विचार कर रहे हों कि आपको तीन बार आशीर्वाद दिया और चौथी बार सरकार को लूटा फिर प्रदेश कैसा बना। पटवारी ने शिवराज का नाम लेकर कहा कि जब आप मंदिर में प्रार्थना कर रहे थे तब आपके माफिया पटवारी की हत्या कर रहे थे। आपके अधिकारी कर्जा कैसे लें यह क्रियाकलाप जारी रख रहे हैं। पटवारी ने कहा कि शिवराज जी आप पश्चाताप क्यों नहीं करते कि मैं प्रदेश को कर्जदार बना रहा हूं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया पहुंचे और पत्नी साधना के साथ मंदिर पहुंचकर देवी बगलामुखी का पूजन किया। इसके बाद वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीतांबरा पीठ परिसर में आधा घंटे से ज्यादा पूजा अर्चना की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश की विकास, समृद्धि और विकास मार्ग अवरुद्ध न हो और हमारा प्रदेश आगे बढ़ता चला जाए, इसके लिए प्रार्थना की है। प्रदेश में कितनी सीटों पर भाजपा के सवाल पर 3 दिसम्बर को देखने की बात कही।
जीतू पटवारी ने किया हमला
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज के मंदिर दर्शन यात्रा पर तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ही आप मंदिर मंदिर भगवान की शरण में भगवान से प्रार्थना करते फिर रहे हैं कि मेरी सरकार फिर से बचा लो। ऐसे में भगवान भी आप पर विचार कर रहे हों कि आपको तीन बार आशीर्वाद दिया और चौथी बार सरकार को लूटा फिर प्रदेश कैसा बना। पटवारी ने शिवराज का नाम लेकर कहा कि जब आप मंदिर में प्रार्थना कर रहे थे तब आपके माफिया पटवारी की हत्या कर रहे थे। आपके अधिकारी कर्जा कैसे लें यह क्रियाकलाप जारी रख रहे हैं। पटवारी ने कहा कि शिवराज जी आप पश्चाताप क्यों नहीं करते कि मैं प्रदेश को कर्जदार बना रहा हूं।

कमेंट
कमेंट X