सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Election: On his 78th birthday Kamal Nath says Sanjay Indira had lost even after vote percentage increased

MP Election 2023: 78वें बर्थडे पर नाथ ने दिया 77 का उदाहरण; बोले- वोट परसेंट बढ़ने पर भी हार गए थे संजय-इंदिरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 18 Nov 2023 04:19 PM IST
सार

MP Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का जन्मदिन उनके आवास पर धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने भोपाल में उनके सरकारी आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वोट प्रतिशत को लेकर 1977 के उदाहरण का हवाला दे दिया।
 

विज्ञापन
MP Election: On his 78th birthday Kamal Nath says Sanjay Indira had lost even after vote percentage increased
पीसीसी चीफ कमलनाथ को बधाई देते कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार 77 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। श्यामला हिल्स सिविल लाइन स्थित उनके सरकारी बंगले पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता यहां अपने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे थे। नाथ ने भी इस मौके पर सभी से मुलाकात कर आभार जताया। ऐसा माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ सीएम बनते हैं तो वे एमपी में संभवत: अब तक के सबसे उम्रदराज सीएम होंगे।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


वोट प्रतिशत पर कही बड़ी बात
पीसीसी चीफ ने मतदान प्रतिशत को लेकर भी बड़ी बात कही है। उनसे पत्रकारों ने जब शुक्रवार को हुए रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत के बारे में सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ने से कोई अंदाजा लगाया नहीं जा सकता है। ये सब फालतू बातें हैं। उन्होंने कहा कि वे 45 सालों से चुनाव देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1977 में भी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा था। लेकिन बावजूद इसके संजय गांधी और इंदिरा गांधी हार गए थे।

तीन दिसंबर का इंतजार
इधर, पत्रकारों से चर्चा करते हुए चुनाव परिणाम पर कमलनाथ ने कहा कि तीन दिसंबर का इंतजार करो। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी प्रत्याशियों से ऐसे सभी अधिकारियों की सूची मंगवाई है जिन्होंने निष्पक्ष काम नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई जगह से उन्हें कलेक्टर की भी शिकायत मिली है। शराब और पैसा बांटा गया है। लोगों ने उन्हें वीडियो भेजे हैं। उन्हें वीडियो कॉल करके दिखाया है।

सीएम ने भी किया बर्थ डे विश 
कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल रहे। इन दोनों ने ही सोशल मीडिया के माध्यम से नाथ को बधाई दी। सीएम ने ट्वीट किया "माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान महाकाल से आपको स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।" वहीं, शर्मा ने ट्वीट किया "मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed