सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Lok Sabha Election 2024 Digvijaya Singh and Jyotiraditya Scindia Not Caste Vote in Rajgarh Guna News

MP LS Polls: खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया, परिवार का सहारा भी नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 06 May 2024 05:37 PM IST
सार

MP LS Polls: प्रदेश और देश में अपनी सियासी पहचान रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भले अपने लाखों समर्थक रखते हों, इनकी एक अपील पर किसी के भी पक्ष में वोटों की बारिश हो सकती हो, लेकिन इस लोकसभा में हालात ऐसे बने हुए हैं कि यह दोनों नेता खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे। इनके साथ ही इन दोनों के परिजन भी अपने ही परिवार के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की स्थिति में नहीं हैं। 

विज्ञापन
MP Lok Sabha Election 2024 Digvijaya Singh and Jyotiraditya Scindia Not Caste Vote in Rajgarh Guna News
दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में हॉट सीट कही जा रहीं सीटों में राजगढ़ और गुना भी शामिल है। इन सीटों पर देशव्यापी सियासत करने वाले दिग्गज नेता अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यह दोनों ही नेता अपनी जीत के लिए आश्वस्त माने जा रहे हैं। जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव मैदान में हैं, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से खुद को साबित करने का टास्क मिला है। देशभर में अपने लाखों समर्थक रखने वाले इन दोनों नेताओं को अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों को ही उम्मीद है कि वे इस चुनाव में अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छी जीत के साथ खड़े होंगे।

Trending Videos


इसलिए नहीं कर पाएंगे खुद को वोट
कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को पिछले लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन इस चुनाव में उनके हाथ पराजय आई थी। इस बार दिग्विजय को पार्टी ने राजगढ़ सीट से उम्मीदवारी दी है। हालांकि यह उनका गृह जिला है, लेकिन लंबे अरसे से उनका सियासी मैदान भोपाल है। जिसके चलते उनका स्थाई पता भी अब भोपाल ही है। उनका नाम भोपाल लोकसभा की मतदाता सूची में है। जिसके चलते वे अपने चुनाव क्षेत्र में मतदान करने की पात्रता नहीं रखते हैं। उनके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी दिग्विजय के पक्ष में वोट नहीं कर पाएंगे। कारण यह है कि पत्नी अमृता, बेटा जयवर्धन आदि भी अलग अलग स्थानों से मतदाता हैं। ऐसे ही हालात पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी हैं। उनका मूल एड्रेस ग्वालियर है और वे इसी लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल हैं। जबकि सिंधिया इस चुनाव में गुना लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके चलते वे अपने पक्ष में मतदान की पात्रता नहीं रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक ही तारीख में है चुनाव
भोपाल, ग्वालियर, गुना और राजगढ़ सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को मतदान होना है। ऐसे में यह भी नहीं हो पाएगा कि वे अपने क्षेत्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

इनके साथ भी दिक्कत
जानकारी के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में कुल 4 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनका चुनाव क्षेत्र और मूल एड्रेस अलग अलग है। इनमें सागर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे चंद्र भूषण बुंदेला भी हैं। इनका मूल एड्रेस भोपाल का होने के चलते यह भी खुद के पक्ष में मतदान करने की स्थिति में नहीं हैं।

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed