{"_id":"63cd20a73b90d253a4674e0f","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-clouds-encamped-in-mp-day-and-night-temperature-rising-continuously-2023-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: बादलों ने डाला मप्र में डेरा, लगातार बढ़ रहा दिन और रात का तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: बादलों ने डाला मप्र में डेरा, लगातार बढ़ रहा दिन और रात का तापमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 22 Jan 2023 05:10 PM IST
सार
तापमान में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। कहीं-कहीं रात का पारा तीन डिग्री से ज्यादा का उछाल ले गया। दतिया और ग्वालियर को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: हल्की बारिश का सिलसिला अभी जारी है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश का मौसम फिलहाल ठंड से राहत वाला बना हुआ है। हल्की बारिश का सिलसिला अभी जारी है। हवाओं का रुख बदलने तापमान चढ़ना भी बना रहेगा। बादल भी छा रहे हैं। 26 जनवरी से तेज बारिश की संभावना है। 29 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार दिख रहे हैं। प्रदेश के मौसम को चार वेदर सिस्टम प्रभावित कर रहे हैं।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है कि प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। भोपाल, दमोह और शिवपुरी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान ग्वालियर और रीवा संभागों मे तेजी से बढ़ा है। रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में रात का पारा सामान्य से काफी अधिक रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 8 डिग्री दतिया में दर्ज किया गया।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा संभाग के जिलों में तथा पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, भोपाल, राजगढ़, ग्वालियर और दतिया जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है। 24-25 जनवरी को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़त हो सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। कहीं-कहीं रात का पारा तीन डिग्री से ज्यादा का उछाल ले गया। दतिया और ग्वालियर को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। दतिया में 8, ग्वालियर में 8.6, रतसाम में 10.2, धार में 10.8, मलाजखंड में 10.9, उज्जैन में 11 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। अधिकतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया। खंडवा में तो दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हवाओं का रुख बदला हुआ है। वातावरण में नमी आने के कारण कई जिलों में बादल छा रहे हैं। 26 जनवरी से मध्य प्रदेश में वर्षा होने की भी संभावना बन रही है। रात के तापमान में भी विशेष गिरावट होने की संभावना नहीं है। बादलों के कारण दिन का पारा भी सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं। जानकारों की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके असर से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसी तरह ओडिशा पर एक प्रति-चक्रवात बना हुआ है। इन चार वेदर सिस्टम के कारण हवाओं का रुख बदल गया है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है कि प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। छतरपुर, दतिया और ग्वालियर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। भोपाल, दमोह और शिवपुरी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। न्यूनतम तापमान ग्वालियर और रीवा संभागों मे तेजी से बढ़ा है। रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में रात का पारा सामान्य से काफी अधिक रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 8 डिग्री दतिया में दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा संभाग के जिलों में तथा पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, भोपाल, राजगढ़, ग्वालियर और दतिया जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा रह सकता है। 24-25 जनवरी को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़त हो सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। कहीं-कहीं रात का पारा तीन डिग्री से ज्यादा का उछाल ले गया। दतिया और ग्वालियर को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ठंडा दतिया रहा। दतिया में 8, ग्वालियर में 8.6, रतसाम में 10.2, धार में 10.8, मलाजखंड में 10.9, उज्जैन में 11 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। अधिकतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया। खंडवा में तो दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हवाओं का रुख बदला हुआ है। वातावरण में नमी आने के कारण कई जिलों में बादल छा रहे हैं। 26 जनवरी से मध्य प्रदेश में वर्षा होने की भी संभावना बन रही है। रात के तापमान में भी विशेष गिरावट होने की संभावना नहीं है। बादलों के कारण दिन का पारा भी सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं। जानकारों की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके असर से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसी तरह ओडिशा पर एक प्रति-चक्रवात बना हुआ है। इन चार वेदर सिस्टम के कारण हवाओं का रुख बदल गया है।

कमेंट
कमेंट X