सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: A school for Congress district presidents will be held in Pachmarhi from today, Jitu Patwari attacked

MP News: पचमढ़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की आज से लगेगी पाठशाला, जीतू पटवारी ने- सरकार पर बोला हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sun, 02 Nov 2025 01:19 PM IST
सार

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आज पचमढ़ी में शुरू हो रहे जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर से सरकार पर हमला बोला है। चलिए जानते हैं उन्होंने पीसी में और क्या-क्या कहा है? 

विज्ञापन
MP News: A school for Congress district presidents will be held in Pachmarhi from today, Jitu Patwari attacked
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का प्रेसवार्ता के दौरान का चित्र। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज पचमढ़ी में शुरू हो रहे पार्टी के महामंथन शिविर से पहले प्रेस वार्ता में प्रदेश की राजनीति और सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने बताया कि पचमढ़ी शिविर में वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी और विभिन्न जिलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान संगठन सृजन अभियान की समीक्षा और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Trending Videos


नए जिलाध्यक्षों को मिलेगी संगठन की ट्रेनिंग
पटवारी ने बताया कि पचमढ़ी में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नव नियुक्त जिलाध्यक्षों को कांग्रेस की विचारधारा, संगठनात्मक ढांचे और पार्टी की कार्यशैली की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के बाद यह प्रशिक्षण कांग्रेस को जिला स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


शराब से युवाओं को बर्बाद कर रही सरकार
शराबबंदी के मुद्दे पर चिंता जताते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने शराब से 17 हजार करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य तय किया है, जो युवा पीढ़ी को नशे की लत में धकेलने जैसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है।

'आज पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा एमपी'
मुख्यमंत्री के 25 साल के विजन बयान पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश आज पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची। बीजेपी के सांसद और विधायक जनता से दुर्व्यवहार कर रहे हैं  सतना में बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने एक नागरिक को थप्पड़ मारा, यही उनकी संस्कृति है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार बन चुकी है। पटवारी ने कहा कि किसानों को परेशान किया जा रहा है, ओबीसी आरक्षण रोका गया है, 27 विभागों के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, जबकि मुख्यमंत्री 200 करोड़ रुपये का नया विमान खरीद रहे हैं और उसके रखरखाव पर रोज़ 25 लाख खर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-2000 ड्रोन ने दिखाई प्रदेश की गौरवगाथा, PM और CM के चित्र को भी रोशनी से प्रदर्शित किया

'अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने की कोशिश'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा हाई कोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा नहीं लगने के पीछे बीजेपी सरकार की मंशा जिम्मेदार है। यह वही सोच है जो सामाजिक न्याय और संविधान की भावना के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें-लेटेक्स दस्तानों से एलर्जी का खतरा, एम्स भोपाल का शोध अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमका; PPE सुरक्षा पर सवाल

कांग्रेस सरकार में जनता ही केंद्र में थी
अपनी सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए पटवारी ने कहा, “कांग्रेस की 55 साल की सरकार में न कमीशनखोरी थी, न जनता पर अत्याचार, न घर-घर शराब पहुंचाई गई, न किसानों को यातनाएं दी गईं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस आने वाले समय में जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed