{"_id":"6930674fbce8ffe38f02df35","slug":"mp-news-bhoomi-pujan-of-four-new-medical-colleges-in-madhya-pradesh-bjp-national-president-jp-nadda-will-att-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मध्य प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मध्य प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:07 PM IST
सार
मध्य प्रदेश में पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में चार नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन होने जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे।
विज्ञापन
सीएम डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा में मुलाकात की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। ये मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) के तहत स्थापित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल के बड़े तालाब में अब मिलेगा कश्मीर जैसा अनुभव, CM कल करेंगे शिकारा सेवा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य तेजी से विभिन्न क्षेत्रों में विकास कर रहा है और नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना इसके स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते कदम को दर्शाती है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रदेश में स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। इन चार नए मेडिकल कॉलेजों के बनने से न केवल उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि युवाओं को आधुनिक चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी मिलेंगे। बता दें पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: झगड़े के बाद अशोका गार्डन में तनाव, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर ने की कार्रवाई की मांग
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल के बड़े तालाब में अब मिलेगा कश्मीर जैसा अनुभव, CM कल करेंगे शिकारा सेवा का शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य तेजी से विभिन्न क्षेत्रों में विकास कर रहा है और नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना इसके स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते कदम को दर्शाती है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रदेश में स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। इन चार नए मेडिकल कॉलेजों के बनने से न केवल उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि युवाओं को आधुनिक चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी मिलेंगे। बता दें पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: झगड़े के बाद अशोका गार्डन में तनाव, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर ने की कार्रवाई की मांग