सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: BJP gave suggestions to the Election Commission regarding SIR, said- it is the habit of Congress to o

MP News: BJP ने SIR को लेकर चुनाव आयोग को दिए सुझाव, बोले- सार्थक काम का विरोध कांग्रेस की आदत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 10 Nov 2025 09:10 PM IST
सार

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनर्निरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर प्रक्रिया पर झूठे आरोप लगाकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। 
 

विज्ञापन
MP News: BJP gave suggestions to the Election Commission regarding SIR, said- it is the habit of Congress to o
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुननिरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि एसआईआर से संबंधित कुछ सुझाव दिए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सार्थक काम का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सामग्री पहुंचने और तकनीकी अगर कोई दिक्कत आ रही है तो उसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तृत और सार्थक संवाद किया गया है। एसआईआर की प्रक्रिया मध्य प्रदेश में चल रही है, यह प्रक्रिया और तीव्र गति से पूरी हो उसको लेकर भी चर्चा की गई है। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश के आठ नगर निगमों को मिलेंगी 972 इलेक्ट्रिक बसें, जल्द शुरू होगी ई-बस सेवा
विज्ञापन
विज्ञापन


ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को कठघरे में खड़ा करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। एसआईआर को लेकर जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कांग्रेस पार्टी और उसके नेता कर हरे हैं। कांग्रेस नेताओं के पास किसी भी सार्थक कार्य का विरोध करने के अलावा कोई कार्य नहीं है। 

ये भी पढ़ें-  MP News: भोपाल में 21 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध मौत, प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान; मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में

मनगढंत आरोप लगाकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं कांग्रेस नेता
सिंह ने कहा कि पारदर्शी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही एसआईआर प्रकिया को लेकर मनगढंत आरोप लगाकर कांग्रेस नेता सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता किसी न किसी बात पर झूठे, तथ्यहीन और मिथ्या आरोप लगाते रहे हैं। पहले भी ईवीएम को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। अगर किसी राज्य में कांग्रेस पार्टी या उसके सहयोगी दल की सरकार बन जाए तो ईवीएम दोषी नहीं होती। लेकिन कांग्रेस चुनाव हार गई, सत्ता में नहीं आई तो उसका ठीकरा कांग्रेस पार्टी ईएमवी पर फोड़ती है। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर कर्मचारी घर-घर संपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भी जमीन पर उतरकर देखें कि किस प्रकार से कार्य चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed