सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: BJP State President Khandelwal said – development is hampered by repeated elections, ‘One Nation, One

MP News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल बोले-बार-बार चुनावों से विकास रुकता है,‘वन नेशन, वन इलेक्शन’आज की जरूरत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 04 Nov 2025 06:00 PM IST
सार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि देश को लगातार चुनावी मोड से बाहर निकालने की जरूरत है। उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को समय की मांग बताते हुए कहा कि इससे देश का धन, समय और विकास तीनों की बचत होगी।

विज्ञापन
MP News: BJP State President Khandelwal said – development is hampered by repeated elections, ‘One Nation, One
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि देश को निरंतर चुनावी मोड से बाहर निकालने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों के कारण देश का बड़ा हिस्सा हमेशा आचार संहिता में जकड़ा रहता है, जिससे विकास, निर्माण और शासन की गति प्रभावित होती है। अगर देश हर साल तीन-चार महीने चुनावों में उलझा रहेगा, तो विकास कैसे होगा?” उन्होंने यह बात भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: बिहार में सीएम बोले-रास्ते और हेलीपैड खोद दिए, लेकिन जनता से मिलने से कोई नहीं रोक सकता
विज्ञापन
विज्ञापन


खंडेलवाल ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ आज की आवश्यकता है, क्योंकि इससे देश का धन और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि दुनिया के कई देशों  जैसे हंगरी, जापान, स्पेन, पोलैंड, इंडोनेशिया, बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका में एक साथ चुनाव की व्यवस्था पहले से लागू है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकता और राष्ट्रहित की भावना से जुड़ें, क्योंकि भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में भारत विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था था, जो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2030 तक भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनेगा, और 2050 में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ को दी बधाई, बोले- बेटियां मेहनत से ऊंचाइयां छू रही

खंडेलवाल ने कहा कि सिर्फ लोकसभा चुनाव में ही करीब 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जबकि उम्मीदवारों और दलों का खर्च मिलाकर यह राशि 30 हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष तक पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि अगर यही धन विकास, शिक्षा और रोजगार पर खर्च हो, तो भारत और तेजी से आगे बढ़ेगा।  उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विरोध सिर्फ इस डर से कर रहा है कि इससे भाजपा को राजनीतिक लाभ मिलेगा। लेकिन भारतीय मतदाता बहुत जागरूक है और वह हर चुनाव में अलग-अलग निर्णय लेने में सक्षम है। खंडेलवाल ने आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताते हुए कहा कि जब मात्र 10 हजार करोड़ रुपये में 80 प्रतिशत आबादी को मुफ्त इलाज मिल सकता है, तो चुनावों पर खर्च हो रहे अरबों रुपये बचाना जरूरी है। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें-  MP News: घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान आज से, आयोग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed