सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: BLO sick under pressure from Sir in Bhopal, two suffer heart attacks, doctors deployed in circles, ma

MP News: भोपाल में SIR दबाव में BLO बीमार, दो को हार्ट अटैक, सर्किलों में तैनात किए डॉक्टर, कई तरह की परेशानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 25 Nov 2025 03:26 PM IST
सार

मतदाता सूची पुनरीक्षण के दबाव में भोपाल के बीएलओ लगातार बीमार पड़ रहे हैं। सर्वर समस्या, भारी कार्यभार और निलंबन के डर ने हालात इतने बिगाड़ दिए कि दो बीएलओ को हार्ट अटैक आया, जबकि कई की तबीयत खराब हो गई। बढ़ते तनाव को देखते हुए कलेक्टर ने सभी सर्किलों में डॉक्टरों की इमरजेंसी तैनाती कर दी है।

विज्ञापन
MP News: BLO sick under pressure from Sir in Bhopal, two suffer heart attacks, doctors deployed in circles, ma
भोपाल में एसआईआर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में बढ़ते दबाव और सर्वर समस्या के बीच राजधानी भोपाल में बीएलओ लगातार बीमार पड़ रहे हैं। हालात इतने गंभीर हो गए कि कई बीएलओ को अस्पताल ले जाना पड़ा, वहीं दो को हार्ट अटैक आया। बढ़ते तनाव को देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी वार्डों में डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश दिए, जिसके बाद शहर के विभिन्न सर्किलों में चिकित्सकों को तैनात कर दिया गया है। मतदाता सूची अपडेट करने के दौरान बीएलओ को कई जगहों पर अभद्रता का सामना भी करना पड़ा है। अब तक जिले में 4 बीएलओ और 2 सुपरवाइजर निलंबित हुए, जबकि 9 सुपरवाइजर व 3 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह स्थिति बीएलओ के मन में भय और बढ़ा रही है।
Trending Videos



दो बीएलओ को हार्ट अटैक, कई की तबीयत बिगड़ी
भोपाल में दो बीएलओ को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया।बीएलओ कीर्ति कौशल, मतदान केंद्र 45 (दक्षिण-पश्चिम विधानसभा) पर तैनात थीं। अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने पहुंचकर स्थिति जानी। वहीं बीएलओ मोहम्मद लईक को भी ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके अलावा कई बीएलओ तनाव, थकावट और सर्वर डाउन की वजह से बीमार पड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन



वार्डों में चिकित्सकों की तैनाती

- कोलार सर्कल: डॉ. दीप्ति मनोहर हड़े
- बैरागढ़ सर्कल: डॉ. डीपी जाटव, डॉ. प्रतिभा मानसुईया
- सिटी सर्कल: डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. अभिषेक सेन
- एमपी नगर सर्कल: डॉ. अश्विन बांबल
- टीटी नगर सर्कल: डॉ. अनिमेश सिंह
- गोविंदपुरा सर्कल: डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. रोहित श्रीवास्तव


बीएलओ सहायक प्रशिक्षित नहीं, काम प्रभावित
जिले में 2029 बीएलओ की मदद के लिए सहायक बीएलओ भी तैनात किए गए हैं, लेकिन अधिकांश सहायक गणना पत्रक भरने के नियमों से अनजान हैं। आरओ और तहसीलदार की लगातार मीटिंगों के कारण मुख्य बीएलओ कार्यालय में नहीं रह पाते और सहायक बीएलओ अक्सर लोगों को सही जानकारी नहीं दे पाते, जिससे काम और धीमा पड़ रहा है।


63% काम बाकी, 10 दिन में पूरा करना चुनौती
एसआईआर की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई है और एक महीने में पूरा होना है। अब तक केवल 37% फॉर्म ही डिजिटलाइज्ड हो पाए हैं। लगभग 7.40 लाख फॉर्म ऑनलाइन हो चुके हैं। कुल 63% काम सिर्फ 10 दिनों में पूरा करना है। काम की इस रफ्तार और सर्वर समस्या के कारण बीएलओ तनाव में हैं। कई बीएलओ का कहना है कि काम समय पर पूरा न होने पर निलंबन का डर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश के कई जिलों में छाए बदल, रात का तापमान बढ़ा, अगले चार दिन शीतलहर से राहत

कर्मचारी संगठनों ने आयोग से की गुहार
बीएलओ की बिगड़ती सेहत और मौत के मामलों को ध्यान में रखते हुए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मांग की है कि एसआईआर ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, बीमार पड़ने पर सरकारी खर्च पर उपचार की व्यवस्था की जाए। संघ ने 2019 के आदेश का हवाला देते हुए यह सुविधा मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे कर्मचारियों पर भी लागू करने की अपील की है।


यह भी पढ़ें-राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, पॉश इलाकों में मारपीट-तोड़फोड़, भोपाल पुलिस पर उठे सवाल

बीएलओ के साथ हुई प्रमुख घटनाएं

- नारियलखेड़ा में बदमाश ने बीएलओ सौसावा खान से बदसलूकी की।
- बागमुगालिया में बीएलओ प्रशांत झा पर हमला।
- सेवनिया गौड़ में पूर्व आईपीएस के पालतू कुत्ते ने बीएलओ पुनीत औदिच्य को काटा।
- नरेला के छोला क्षेत्र में फॉर्म न मिलने पर बीएलओ से अभद्रता।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed