{"_id":"68923bda7aa625a5f2084db4","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-said-an-intensive-campaign-for-installation-of-solar-pumps-will-be-run-in-madhya-prades-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- मध्य प्रदेश में सोलर पंप स्थापना का सघन अभियान चलेगा, किसानों को मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- मध्य प्रदेश में सोलर पंप स्थापना का सघन अभियान चलेगा, किसानों को मिलेगी राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 05 Aug 2025 10:44 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को कुसुम योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा सोलर पंप का लाभ मिले, इसके लिए तेजी से काम किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलर पंप लगाने का काम तेजी से और मिलकर किया जाए, ताकि किसानों को बिजली के खर्च से राहत मिले और वे आत्मनिर्भर बन सकें। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले साल तक 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है और आने वाले समय में किसान अपनी सौर ऊर्जा बेचकर आमदनी भी बढ़ा सकेंगे।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर पंपों का अधिकतम लाभ दिलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सोलर पंपों की स्थापना के कार्य में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा संबंधित सभी एजेंसियां समन्वय के साथ तेजी से कार्य करें ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा हो सके। मंगलवार को डॉ. यादव ने यह निर्देश समत्व भवन स्थित मुख्यमंत्री निवास में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान किसानों को परंपरागत बिजली पर निर्भरता से मुक्ति दिलाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष तक प्रदेश में 10 लाख सोलर पंप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि सोलर पंप स्थापना का अभियान प्रारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि इससे किसानों को जहां बिजली बिल के खर्च से राहत मिलेगी, वहीं अन्य किसान भी इस नवाचार से प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में किसान अपनी खेतों में उत्पादित सौर ऊर्जा को ग्रिड के माध्यम से बेच सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सोलर पंप योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़ सकें।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान किसानों को परंपरागत बिजली पर निर्भरता से मुक्ति दिलाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष तक प्रदेश में 10 लाख सोलर पंप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि सोलर पंप स्थापना का अभियान प्रारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इसकी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि इससे किसानों को जहां बिजली बिल के खर्च से राहत मिलेगी, वहीं अन्य किसान भी इस नवाचार से प्रेरित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में किसान अपनी खेतों में उत्पादित सौर ऊर्जा को ग्रिड के माध्यम से बेच सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सोलर पंप योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़ सकें।