{"_id":"6973af8be381fd7b240dbef2","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-said-the-contribution-of-bengali-society-is-important-in-the-cultural-prosperity-of-in-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेताजी की प्रतिमा का अनावरण: CM डॉ. यादव बोले-भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बंगाली समाज का महत्वपूर्ण योगदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेताजी की प्रतिमा का अनावरण: CM डॉ. यादव बोले-भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बंगाली समाज का महत्वपूर्ण योगदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
वसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर बंगाली समाज के योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल की भूमिका को याद किया गया।
सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जबलपुर में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन (सिटी बंगाली क्लब) के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया और शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद और विधायक गण सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- भोपाल में ई-रिक्शा व्यवस्था फेल: 9 महीने बाद भी रूट तय नहीं, सड़कों पर लग रहा जाम, RTO को भेजा गया रूट प्लान
नेताजी ने नारे पूरे देश को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में कहा कि बंगाली समाज ने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी ने 100 वर्षों से बंगाली कला, संस्कृति और शिक्षा को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है। क्लब ने कन्या शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं और आज भी इसे प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। डॉ. यादव ने नेताजी को नमन करते हुए कहा कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देकर उन्होंने पूरे देश को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बंगाली समाज के योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बंकिमचंद्र चटर्जी ने 'वंदे मातरम्' रचना कर देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने देश के हालिया विकास और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे कदमों का भी उल्लेख किया।
ये भी पढ़ें- भोपाल स्लॉटर हाउस: कांग्रेस का आरोप, MIC ने परिषद को दरकिनार कर दिया 20 साल का लाइसेंस,महापौर को हटाने की मांग
देश की आजादी में बंगाल की भूमिका अहम
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने भी बंगाल और उसके गौरव की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बंगाल की अहम भूमिका रही है और हमें इसकी गौरवशाली विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए। नड्डा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वर्ष 1939 में जबलपुर आए थे और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाली समाज मध्यप्रदेश में सुरक्षित और सम्मानित है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोजशाला में मां वाग्देवी के पूजन को लेकर रामेश्वर शर्मा बोले- मंदिर स्थल पर इबादत स्वीकार नहीं होती
बंगाल आज संकट में : नड्डा
जबलपुर में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बंगाली समाज सुरक्षित है, जबकि बंगाल में ही बंगाली समाज सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के नेतृत्व वाला बंगाल आज संकट में है और बदलाव की आवश्यकता है। अप्रैल में बंगाल में बदलाव की मांग स्पष्ट हो रही है और इसके लिए पूरे देश का सहयोग जरूरी है। नड्डा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नेतृत्व को सर्वोच्च स्थान दिया है। कर्तव्य पथ पर उनकी मूर्ति स्थापित कर आजादी में उनके बलिदान को सम्मानित किया गया। बंगाली भाषा को क्लासिकल स्टेटस भी पीएम मोदी ने प्रदान किया। वहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत के विभाजन के समय नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा देकर देशभक्ति दिखाई। इसके अलावा, पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा को यूनेस्को हेरिटेज में शामिल कराया और शांति निकेतन को विश्व धरोहर का दर्जा दिया।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, MP के उत्तरी इलाकों में बारिश का अनुमान, बड़े शहरों में छाए बादल
सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन सबसे पुरानी संस्था
सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन को प्रदेश में बंगाली समाज की सबसे पुरानी और बड़ी संस्था होने का गौरव प्राप्त है। इसकी स्थापना वर्ष 1925 में राय बहादुर प्रभात चंद्र बोस और उनके साथियों ने की थी। क्लब ने बांग्ला संस्कृति, साहित्य, कला और भाषा के संरक्षण के साथ-साथ कन्या शिक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्था द्वारा 95 वर्षों से गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित किया जा रहा है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- भोपाल में ई-रिक्शा व्यवस्था फेल: 9 महीने बाद भी रूट तय नहीं, सड़कों पर लग रहा जाम, RTO को भेजा गया रूट प्लान
विज्ञापन
विज्ञापन
नेताजी ने नारे पूरे देश को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में कहा कि बंगाली समाज ने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी ने 100 वर्षों से बंगाली कला, संस्कृति और शिक्षा को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है। क्लब ने कन्या शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं और आज भी इसे प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। डॉ. यादव ने नेताजी को नमन करते हुए कहा कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देकर उन्होंने पूरे देश को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बंगाली समाज के योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बंकिमचंद्र चटर्जी ने 'वंदे मातरम्' रचना कर देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने देश के हालिया विकास और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे कदमों का भी उल्लेख किया।
ये भी पढ़ें- भोपाल स्लॉटर हाउस: कांग्रेस का आरोप, MIC ने परिषद को दरकिनार कर दिया 20 साल का लाइसेंस,महापौर को हटाने की मांग
देश की आजादी में बंगाल की भूमिका अहम
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने भी बंगाल और उसके गौरव की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बंगाल की अहम भूमिका रही है और हमें इसकी गौरवशाली विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए। नड्डा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वर्ष 1939 में जबलपुर आए थे और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाली समाज मध्यप्रदेश में सुरक्षित और सम्मानित है।
ये भी पढ़ें- MP News: भोजशाला में मां वाग्देवी के पूजन को लेकर रामेश्वर शर्मा बोले- मंदिर स्थल पर इबादत स्वीकार नहीं होती
बंगाल आज संकट में : नड्डा
जबलपुर में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बंगाली समाज सुरक्षित है, जबकि बंगाल में ही बंगाली समाज सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के नेतृत्व वाला बंगाल आज संकट में है और बदलाव की आवश्यकता है। अप्रैल में बंगाल में बदलाव की मांग स्पष्ट हो रही है और इसके लिए पूरे देश का सहयोग जरूरी है। नड्डा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नेतृत्व को सर्वोच्च स्थान दिया है। कर्तव्य पथ पर उनकी मूर्ति स्थापित कर आजादी में उनके बलिदान को सम्मानित किया गया। बंगाली भाषा को क्लासिकल स्टेटस भी पीएम मोदी ने प्रदान किया। वहीं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत के विभाजन के समय नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा देकर देशभक्ति दिखाई। इसके अलावा, पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा को यूनेस्को हेरिटेज में शामिल कराया और शांति निकेतन को विश्व धरोहर का दर्जा दिया।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, MP के उत्तरी इलाकों में बारिश का अनुमान, बड़े शहरों में छाए बादल
सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन सबसे पुरानी संस्था
सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन को प्रदेश में बंगाली समाज की सबसे पुरानी और बड़ी संस्था होने का गौरव प्राप्त है। इसकी स्थापना वर्ष 1925 में राय बहादुर प्रभात चंद्र बोस और उनके साथियों ने की थी। क्लब ने बांग्ला संस्कृति, साहित्य, कला और भाषा के संरक्षण के साथ-साथ कन्या शिक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्था द्वारा 95 वर्षों से गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित किया जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X