सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: CM Mohan Yadav said- Baba Saheb's constitution gave even a common man a chance to reach the top

MP News: सीएम मोहन यादव बोले- बाबा साहब के संविधान ने सामान्य व्यक्ति को भी शीर्ष तक पहुंचने का मौका दिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 28 Apr 2025 07:02 AM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल के राज्य संग्रहालय में आयोजित "द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव" में कहा कि अगर बाबा साहब का संविधान नहीं होता, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और मैं मुख्यमंत्री नहीं बन पाता। यह कार्यक्रम भाजपा के "I’m BJP Future Force" अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स की भागीदारी रही।

विज्ञापन
MP News: CM Mohan Yadav said- Baba Saheb's constitution gave even a common man a chance to reach the top
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल के राज्य संग्रहालय में आयोजित "द अंबेडकर यूथ कॉन्क्लेव" में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अगर बाबा साहब अंबेडकर का संविधान नहीं होता, तो नरेंद्र मोदी जैसे सामान्य परिवार से आने वाले व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री और वे खुद मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। कॉन्क्लेव का आयोजन भाजपा के "I’m BJP Future Force" अभियान के तहत किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन मुदित शेजवार और जयवर्द्धन जोशी ने किया।
Trending Videos


मुख्यमंत्री ने बाबा साहब को राष्ट्र का सच्चा गुरु बताते हुए कहा कि संविधान ने हर नागरिक को समान अधिकार देकर लोकतंत्र की असली परिभाषा को साकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को बार-बार ठेस पहुंचाई, जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पंचतीर्थ के निर्माण से लेकर आरक्षण की निरंतरता तक बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारा है। उन्होंने यह भी दोहराया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण जारी रहेगा, इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।  
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला। विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने संविधान में 75 बार संशोधन कर सिर्फ तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने सामाजिक न्याय के लिए बदलाव किए। गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को राजनीतिक रूप से हाशिए पर लाने का प्रयास किया, लेकिन उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने सिर्फ दलित वर्ग ही नहीं, पूरे समाज के लिए कार्य किया और उनके विचारों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed