{"_id":"68d17a7342df1ed329025139","slug":"mp-news-cm-says-state-has-made-new-history-in-renewable-energy-getting-cheapest-electricity-from-murana-plan-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम बोले- प्रदेश ने नवकरणीय ऊर्जा में रचा नया इतिहास, मुरैना संयंत्र से मिल रही सबसे सस्ती बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम बोले- प्रदेश ने नवकरणीय ऊर्जा में रचा नया इतिहास, मुरैना संयंत्र से मिल रही सबसे सस्ती बिजली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 22 Sep 2025 10:04 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुरैना सोलर प्लस स्टोरेज परियोजना से मध्यप्रदेश ने ऊर्जा क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है। यह देश की पहली परियोजना है जो 2.70 रुपये प्रति यूनिट पर स्थिर नवकरणीय ऊर्जा उपलब्ध करा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुरैना सोलर प्लस स्टोरेज परियोजना के शुभारंभ के साथ ही मध्य प्रदेश ने नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नया मानक स्थापित किया है। यह देश की पहली परियोजना है, जो 2 रुपये 70 पैसे प्रति यूनिट के रिकॉर्ड न्यूनतम टैरिफ पर स्थिर और डिस्पैचेबल ऊर्जा उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को नई दिल्ली में सीआईआई अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही।
ये भी पढ़ें- MP News: मुख्यमंत्री ने दशहरे के लिए खरीदा कुर्ता, यूपीआई से किया भुगतान, बोले- बचत उत्सव है जीएसटी- 2.0
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सौर ऊर्जा क्षमता 5 हजार मेगावॉट तक पहुंच चुकी है, जिसे 2035 तक 33 हजार मेगावॉट करने का लक्ष्य रखा गया है। इंडस्ट्रियल प्रमोशन पॉलिसी और रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी 2025 के तहत निवेशकों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अगले अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के आयोजन के लिए मध्य प्रदेश को आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ें- MP News: जीएसटी में कमी से प्रदेश को 3500 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान, पर दीर्घावधि में लाभ की उम्मीद
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2070 तक नेट-जीरो और 2030 तक 500 गीगावॉट नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने रीवा सौर पार्क, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट और सांची सोलर सिटी जैसी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है और आने वाले समय में भारत व प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य का मार्गदर्शक होंगे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: मुख्यमंत्री ने दशहरे के लिए खरीदा कुर्ता, यूपीआई से किया भुगतान, बोले- बचत उत्सव है जीएसटी- 2.0
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सौर ऊर्जा क्षमता 5 हजार मेगावॉट तक पहुंच चुकी है, जिसे 2035 तक 33 हजार मेगावॉट करने का लक्ष्य रखा गया है। इंडस्ट्रियल प्रमोशन पॉलिसी और रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी 2025 के तहत निवेशकों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अगले अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के आयोजन के लिए मध्य प्रदेश को आमंत्रित किया।
ये भी पढ़ें- MP News: जीएसटी में कमी से प्रदेश को 3500 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान, पर दीर्घावधि में लाभ की उम्मीद
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2070 तक नेट-जीरो और 2030 तक 500 गीगावॉट नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने रीवा सौर पार्क, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट और सांची सोलर सिटी जैसी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है और आने वाले समय में भारत व प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के भविष्य का मार्गदर्शक होंगे।