सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Congress makes three complaints to CM, objects to the use of objectionable words against Nakulnath

MP News: कांग्रेस ने की सीएम की तीन शिकायतें, नकुलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के उपयोग पर आपत्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 03 Apr 2024 09:39 PM IST
सार

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संवैधानिक पद पर बैठे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा छिंदवाड़ा लोकसभा से अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने की शिकायत कर कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया है।

विज्ञापन
MP News: Congress makes three complaints to CM, objects to the use of objectionable words against Nakulnath
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तीन मामलों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। इसमें एक मामले में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को लेकर आपत्तिजनक शब्दों के उपयोग को लेकर आपत्ति जताई है। वहीं, दूसरे मामले में सीएम पर मतदान को प्रभावित करने क्षेत्र में विकास न करने की मतदाताओं को धमकी देने और तीसरे मामले में सीएम निवास का भाजपा कार्यालय की तरह इस्तेमाल का आरोप लगाया है। 
Trending Videos


कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संवैधानिक पद पर बैठे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा छिंदवाड़ा लोकसभा से अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने की शिकायत कर कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया है। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के अंतर्गत देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस बीच एक अप्रैल, 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ के प्रति अपशब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें नालायक कहकर गाली दी गई। साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, चुनाव आयोग को सौंपी एक अन्य शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का चुनावी दौरा किया गया था।  इस दौरान छिंदवाडा के मतदाताओं द्वारा क्षेत्र के विकास से संबंधित कुछ कार्य कराने के लिए उनके पास पहुंचे तब मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि वोट नहीं दिया तो काम कैसे करेंगे, सांसद हमारा नहीं है, विधायक हमारा नहीं है, ऐसे में काम नहीं होंगे, जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश के मुखिया हैं उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को परिवर्तित करने के उद्देश्य से धमकी देना सरासर आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।  

कांग्रेस ने सीएम निवास का भाजपा कार्यालय की तरह इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है। धनोपिया ने आयोग से कहा कि छिंदवाड़ा के विधायक कमलेश शाह व महापौर विक्रम अहाके को भाजपा में प्रवेश का कार्यक्रम सीएम निवास में किया गया। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इसलिए तीनों प्रकरणों पर संज्ञान लेते हुए डॉ. मोहन यादव के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए, ताकि लोकसभा चुनाव का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से हो स
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed