{"_id":"69454786e1d010e920083121","slug":"mp-news-controversy-erupts-over-statements-made-regarding-the-ladli-behna-scheme-women-s-congress-protests-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: लाड़ली बहना के नाम पर बयानबाजी से भूचाल, मंत्री के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कई गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: लाड़ली बहना के नाम पर बयानबाजी से भूचाल, मंत्री के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कई गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:11 PM IST
सार
लाड़ली बहना योजना पर दिए गए बयान को लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस सड़क पर उतरी। भोपाल में बंगला घेराव की कोशिश के दौरान पुलिस से झड़प हुई, कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। महिला कांग्रेस ने बयान को महिलाओं के सम्मान से जुड़ा बताते हुए मंत्री पर कार्रवाई की मांग दोहराई।
विज्ञापन
प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के लाड़ली बहना योजना से जुड़े बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। महिलाओं के सम्मान से जुड़े मुद्दे पर महिला कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाते हुए भोपाल में मंत्री के बंगले का घेराव करने की कोशिश की। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी के नेतृत्व में निकला यह मार्च रेडक्रॉस चौराहे पर ही पुलिस ने रोक दिया, जहां बैरिकेडिंग के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। घेराव की कोशिश कर रहीं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कुछ देर बाद पीसीसी कार्यालय छोड़ दिया।
कार्रवाई नहीं, इसलिए बढ़ रहा है हौसला
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी ने आरोप लगाया कि मंत्री विजय शाह लगातार महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, पुतले जलाए जा रहे हैं, फिर भी मंत्री पर न तो कार्रवाई हुई और न ही जवाबदेही तय की गई। रीना बौरासी ने सवाल उठाया कि जब पहले एक राजनीतिक नेता की पत्नी के अपमान पर मंत्री को पद से हटाया जा सकता है, तो फिर देश की बेटियों और लाड़ली बहनों के सम्मान पर सरकार क्यों चुप है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मंत्री सार्वजनिक माफी नहीं मांगते या पद से हटाए नहीं जाते, तब तक महिला कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-भोपाल मंडल से होकर चलेगी हैदराबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन, एमपी के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता को चोट
रेडक्रॉस चौराहे पर हुई धक्का-मुक्की के दौरान भोपाल की महिला कांग्रेस पदाधिकारी रूपाली शर्मा की चप्पलें और चूड़ियां टूट गईं। इसके बावजूद वह नंगे पैर ही प्रदर्शन करती रहीं। रूपाली शर्मा ने कहा कि लाड़ली बहना योजना कोई एहसान नहीं बल्कि महिलाओं का अधिकार है, और उसे कार्यक्रम में उपस्थिति से जोड़ना गलत है।
यह भी पढ़ें- सूची से बाहर हुए वोटरों को मिलेगा एक और मौका,हर वार्ड में लगेंगे कैंप,20% से ज्यादा फॉर्म पेंडिंग
क्या था विवादित बयान
मंत्री विजय शाह ने 14 दिसंबर को रतलाम में एक बैठक के दौरान कहा था कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाली महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन लंबित किया जा सकता है और उपस्थिति पर सहायता राशि बढ़ाने पर विचार हो सकता है। इसी बयान को लेकर महिला कांग्रेस ने इसे महिलाओं पर दबाव और अपमान करार दिया है।
Trending Videos
कार्रवाई नहीं, इसलिए बढ़ रहा है हौसला
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी ने आरोप लगाया कि मंत्री विजय शाह लगातार महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, पुतले जलाए जा रहे हैं, फिर भी मंत्री पर न तो कार्रवाई हुई और न ही जवाबदेही तय की गई। रीना बौरासी ने सवाल उठाया कि जब पहले एक राजनीतिक नेता की पत्नी के अपमान पर मंत्री को पद से हटाया जा सकता है, तो फिर देश की बेटियों और लाड़ली बहनों के सम्मान पर सरकार क्यों चुप है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मंत्री सार्वजनिक माफी नहीं मांगते या पद से हटाए नहीं जाते, तब तक महिला कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-भोपाल मंडल से होकर चलेगी हैदराबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन, एमपी के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता को चोट
रेडक्रॉस चौराहे पर हुई धक्का-मुक्की के दौरान भोपाल की महिला कांग्रेस पदाधिकारी रूपाली शर्मा की चप्पलें और चूड़ियां टूट गईं। इसके बावजूद वह नंगे पैर ही प्रदर्शन करती रहीं। रूपाली शर्मा ने कहा कि लाड़ली बहना योजना कोई एहसान नहीं बल्कि महिलाओं का अधिकार है, और उसे कार्यक्रम में उपस्थिति से जोड़ना गलत है।
यह भी पढ़ें- सूची से बाहर हुए वोटरों को मिलेगा एक और मौका,हर वार्ड में लगेंगे कैंप,20% से ज्यादा फॉर्म पेंडिंग
क्या था विवादित बयान
मंत्री विजय शाह ने 14 दिसंबर को रतलाम में एक बैठक के दौरान कहा था कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाली महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन लंबित किया जा सकता है और उपस्थिति पर सहायता राशि बढ़ाने पर विचार हो सकता है। इसी बयान को लेकर महिला कांग्रेस ने इसे महिलाओं पर दबाव और अपमान करार दिया है।

कमेंट
कमेंट X