{"_id":"69639fcc5aacbe521706985a","slug":"mp-news-cyber-fraud-in-the-name-of-open-school-board-fraudsters-are-luring-students-with-promises-of-passi-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: ओपन स्कूल बोर्ड के नाम पर साइबर ठगी, पास कराने का झांसा दे रहे ठग, बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: ओपन स्कूल बोर्ड के नाम पर साइबर ठगी, पास कराने का झांसा दे रहे ठग, बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम पर साइबर ठग परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर विद्यार्थियों और अभिभावकों से पैसे मांग रहे हैं। बोर्ड ने ऐसे कॉल और संदेशों से सतर्क रहने की अपील करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
साइबर अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम पर साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। साइबर ठग खुद को बोर्ड से जुड़ा बताकर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से फोन पर संपर्क कर रहे हैं और परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपये मांग रहे हैं। राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस तरह की धोखाधड़ी को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को सतर्क रहने की अपील की है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन नामों से कॉल किए जा रहे हैं, उस नाम का कोई भी व्यक्ति बोर्ड में कार्यरत नहीं है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को पास कराना इस तरह से पूरी तरह असंभव है।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में उम्मीद की उड़ान, सीधी में दिखा गिद्धों का बड़ा समूह; मिल रहे ये संकेत
बोर्ड के अनुसार परीक्षार्थियों का परिणाम केवल उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे गए उत्तरों के मूल्यांकन के आधार पर ही घोषित किया जाता है। किसी भी प्रकार के फोन कॉल, संदेश या प्रलोभन के जरिए पास कराने का दावा पूरी तरह फर्जी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से कहा गया है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल या संदेश पर भरोसा न करें और किसी को भी पैसे न दें। बोर्ड ने जानकारी, शिकायत या किसी भी प्रकार के सत्यापन के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2671066 जारी किया है। बोर्ड ने अपील की है कि यदि किसी को इस तरह का कॉल या संदेश प्राप्त होता है तो तुरंत हेल्पलाइन पर सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें- कृषक कल्याण वर्ष-2026 का शुभारंभ: 1101 ट्रैक्टर को दिखाई हरी झंडी,CM बोले-अब खाद की जानकारी मोबाइल पर मिलेगी
Trending Videos
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में उम्मीद की उड़ान, सीधी में दिखा गिद्धों का बड़ा समूह; मिल रहे ये संकेत
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड के अनुसार परीक्षार्थियों का परिणाम केवल उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे गए उत्तरों के मूल्यांकन के आधार पर ही घोषित किया जाता है। किसी भी प्रकार के फोन कॉल, संदेश या प्रलोभन के जरिए पास कराने का दावा पूरी तरह फर्जी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से कहा गया है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल या संदेश पर भरोसा न करें और किसी को भी पैसे न दें। बोर्ड ने जानकारी, शिकायत या किसी भी प्रकार के सत्यापन के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2671066 जारी किया है। बोर्ड ने अपील की है कि यदि किसी को इस तरह का कॉल या संदेश प्राप्त होता है तो तुरंत हेल्पलाइन पर सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें- कृषक कल्याण वर्ष-2026 का शुभारंभ: 1101 ट्रैक्टर को दिखाई हरी झंडी,CM बोले-अब खाद की जानकारी मोबाइल पर मिलेगी

कमेंट
कमेंट X