सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Deputy CM Shukla said- The beauty of the state's tourist places will reach the world through influenc

MP News: डिप्टी सीएम शुक्ल बोले-इन्फ्लुएंसर्स के जरिए दुनिया तक पहुंचेगी प्रदेश के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sun, 27 Jul 2025 11:13 PM IST
सार

मध्यप्रदेश सरकार अब सोशल मीडिया के जरिए अपने सुंदर पर्यटन स्थलों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए इन्फ्लुएंसर्स की मदद ले रही है। रीवा में आयोजित एमपी टूरिज्म इन्फ्लुएंसर मीट में उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल ने देशभर से आए सोशल मीडिया क्रिएटर्स से कहा कि वे विंध्याचल के झरनों, प्राकृतिक दृश्यों और सांस्कृतिक विरासत को अपने वीडियो और फोटो के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं

विज्ञापन
MP News: Deputy CM Shukla said- The beauty of the state's tourist places will reach the world through influenc
'एमपीटी इन्फ्लुएंसर मीट' का आयोजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहरों को अब सोशल मीडिया के जरिए दुनिया तक पहुंचाने का अभियान तेज हुआ है। रीवा में आयोजित "एमपी टूरिज्म इन्फ्लुएंसर मीट" में उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल ने देशभर से आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से आग्रह किया कि वे मध्य प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र सहित अन्य पर्यटन स्थलों की सुंदरता को अपने कंटेंट के माध्यम से प्रचारित करें। डॉ. शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के जलप्रपात विदेशों के पर्यटन स्थलों से कम नहीं हैं। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स को प्रदेश की जैव विविधता, प्राकृतिक दृश्यों और सांस्कृतिक विरासत को दिखाने के लिए डिजिटल राजदूत की भूमिका निभाने को कहा।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  MP News: पत्रकारों को धमकी, युवतियों का शोषण और अवैध कट्टे, MD ड्रग्स तस्कर यासीन मछली पर नए खुलासे
विज्ञापन
विज्ञापन


रीवा में हुई टूरिज्म इन्फ्लुएंसर मीट
रीवा स्थित होटल सायाजी में आयोजित इस मीट में मप्र सहित कई राज्यों के लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। इस दौरान पैनल डिस्कशन, फन गेम्स, वीआर एक्सपीरियंस, “कैप्शन दिस” जैसे आकर्षक सत्र हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मप्र के अनछुए पर्यटन स्थलों को डिजिटल माध्यम से वैश्विक पहचान दिलाना था। 

ये भी पढ़ें-  मन की बात: मोदी ने की भोपाल की महिलाओं और बुंदेलखंड के किलों की तारीफ,CM बोले-ये दिव्य ऊर्जा से भरने वाला क्षण

400 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी
प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इन्फ्लुएंसर्स द्वारा मध्य प्रदेश की खूबसूरती को लेकर तैयार किए गए सोशल मीडिया कंटेंट से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि उज्जैन में "होटल सम्राट विक्रमादित्य – द हेरिटेज" के रूप में एक नई पहल हुई है, जो आध्यात्मिकता और आधुनिकता दोनों का अनुभव कराती है। अपर प्रबंध निदेशक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि मप्र में यूनेस्को की स्थायी सूची में शामिल खजुराहो, भीमबेटका और सांची के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थल हैं। यहां 400 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया भोपाल मेट्रो के कार्यों का निरीक्षण,पीएम अक्टूबर में कर सकते है लोकार्पण

मध्य प्रदेश में सुकून और शांति : सान्विका सिंह
वेब सीरीज ‘पंचायत’ में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री सान्विका सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में सुकून और शांति है। यहां के प्राकृतिक दृश्य किसी भी कलाकार और पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ‘पंचायत’ की सफलता का एक कारण इसकी मध्य प्रदेश की लोकेशंस भी हैं। उन्होंने भविष्य में यहां और भी प्रोजेक्ट्स पर काम करने की इच्छा जताई।

ये भी पढ़ें-  MP News: हरदा लाठीचार्ज मामले में सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, ASP, SDM और SDOP हटाए गए
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed