MP News: भूजल में बैक्टीरिया की पुष्टि के बाद अलर्ट, मेयर बोलीं- शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं अधिकारी
इंदौर की पेयजल त्रासदी के बाद भोपाल में भी पानी के सैंपलों में खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया मिलने से चिंता बढ़ गई है। नगर निगम ने प्रभावित क्षेत्रों में भूगर्भ जल उपयोग पर रोक की सलाह दी है। वहीं 26 टन जब्त मांस की जांच में गोवंश होने की पुष्टि हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए बूचड़खाने को सील किया गया।
विस्तार
इंदौर की पेयजल त्रासदी की घटना के बाद भोपाल में भी पानी में खतरनाक बैक्टीरिया मिलने से चिंता बढ़ गई है। तीन स्थानों पर खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला है, जिसने इंदौर में हाल ही में 18 लोगों की जान ले ली थी। नगर निगम तत्काल प्रभावित इलाकों में भूगर्भ जल के उपयोग पर तत्काल रोक लगाने की सलाह जारी की है। वहीं 22 दिन पहले पकड़े गए 26 टन मांस की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। राज्य पशु चिकित्सालय के विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि कंटेनर में मिला मांस गोवंश का था।
ये भी पढ़ें- भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया, नगर निगम अलर्ट
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Bhopal Mayor Malti Rai says, "The Bhopal Municipal Corporation has sent 1810 samples to the lab to date. After sending them to the lab, they were tested. Four samples were found to contain bacteria; these were underground water samples, taken… pic.twitter.com/Gqz649Pc7g
— ANI (@ANI) January 9, 2026
भोपाल की मेयर मालती राय ने बताया कि भोपाल नगर निगम ने पानी के 1810 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट आ गई है। चार सैंपल में बैक्टीरिया पाए गए हैं। ये अंडरग्राउंड पानी के सैंपल थे, जो सैंपल ट्यूबवेल से लिए गए थे वे कच्चे पानी के थे। यह पानी भोपाल के लोगों को सप्लाई नहीं किया जाता है। नगर निगम को अलग-अलग सोर्स से शिकायतें मिल रही हैं। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत जगहों पर जाकर जांच कर रहे हैं। अगर कोई कमी होती है तो नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर समस्या को ठीक कर रही है। अगर लीकेज या लोगों की शिकायतें होती हैं तो नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जांच कर रहे हैं। वे लोगों की शिकायतों के आधार पर जांच कर रहे हैं और सैंपल संबंधित अधिकारियों को भी भेज रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गोमांस निकला जब्त किया गया 26 टन मांस, हिंदू संगठनों ने नगर निगम और स्लॉटर हाउस पर उठाए सवाल
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Bhopal Mayor Malti Rai says, "The information received indicates that the slaughterhouse samples were found to be incorrect. When the slaughterhouse samples were found to be incorrect, action was taken against it...Action is being taken against… pic.twitter.com/9GipOEdsOf
— ANI (@ANI) January 9, 2026
वहीं, स्लॉटर हाउस में हो रहे नियमों के उल्लंघन को लेकर मेयर मालती राय ने कहा कि बूचड़खाने के सैंपल गलत पाए गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। संबंधित अधिकारी या प्राइवेट वेंडर या कोई भी और जो भी इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बूचड़खाने को सील कर दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X