{"_id":"6961e93c36c1851d0602efc4","slug":"mp-news-a-girl-from-the-baiga-community-in-sidhi-who-was-prevented-from-meeting-the-chief-minister-due-to-il-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीधी में CM से मिलने से रोकी गई बैगा समाज की बेटी को बनना है डॉक्टर, मुख्यमंत्री ने दिया मदद का भरोसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीधी में CM से मिलने से रोकी गई बैगा समाज की बेटी को बनना है डॉक्टर, मुख्यमंत्री ने दिया मदद का भरोसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
सीधी जिले के बहरी दौरे में मुख्यमंत्री से मिलने से रोकी गई बैगा समाज की बेटी अनामिका बैगा को अब राज्य सरकार ने पढ़ाई में मदद का भरोसा दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर निर्देश जारी कर NEET की तैयारी और आगे मेडिकल पढ़ाई में सहयोग का आश्वासन दिया।
बैगा समाज की बेटी अनामिका
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बहरी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने की कोशिश कर रही बैगा समाज की बेटी अनामिका बैगा का मामला सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने अब सोशल मीडिया पर अनामिका की पढ़ाई से जुड़ी जरूरतों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। धौहनी विधानसभा क्षेत्र के डेबा गांव की रहने वाली अनामिका बैगा डॉक्टर बनने का सपना देख रही है। आर्थिक तंगी के कारण वह अपनी मेडिकल की पढ़ाई के लिए सरकारी सहायता चाहती थी। मुख्यमंत्री के बहरी आगमन के दौरान वह उनसे अपनी बात रखने पहुंची थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे आगे नहीं जाने दिया गया। इस दौरान अनामिका भावुक हो गई और मीडिया के सामने अपनी परेशानी साझा की।
ये भी पढ़ें- MP News: हथियारबंद नक्सलियों के विस्तार के कॉरिडोर रहें जंगल अब बनेंगे जंगली भैंसों का घर
मामला संज्ञान में आने के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जानकारी लेने पर सामने आया है कि अनामिका फिलहाल NEET परीक्षा की तैयारी कर रही है और उसे कोचिंग व छात्रावास के लिए सहयोग की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि अनामिका का मेडिकल कॉलेज में चयन होता है, तो राज्य सरकार की ओर से उसे हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। डॉ. मोहन यादव ने विश्वास जताया कि अनामिका एक दिन एक सफल चिकित्सक बनकर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
ये भी पढ़ें- 2026 ‘कृषि वर्ष’ का शुभारंभ 11 को: CM 1101 ट्रैक्टरों को दिखाएंगे हरी झंडी, 30 हजार किसानों को करेंगे संबोधित
Trending Videos
कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने NEET की परीक्षा दी नहीं है।
विज्ञापनविज्ञापन
यह संज्ञान… — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 10, 2026
ये भी पढ़ें- MP News: हथियारबंद नक्सलियों के विस्तार के कॉरिडोर रहें जंगल अब बनेंगे जंगली भैंसों का घर
मामला संज्ञान में आने के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जानकारी लेने पर सामने आया है कि अनामिका फिलहाल NEET परीक्षा की तैयारी कर रही है और उसे कोचिंग व छात्रावास के लिए सहयोग की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि अनामिका का मेडिकल कॉलेज में चयन होता है, तो राज्य सरकार की ओर से उसे हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। डॉ. मोहन यादव ने विश्वास जताया कि अनामिका एक दिन एक सफल चिकित्सक बनकर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
ये भी पढ़ें- 2026 ‘कृषि वर्ष’ का शुभारंभ 11 को: CM 1101 ट्रैक्टरों को दिखाएंगे हरी झंडी, 30 हजार किसानों को करेंगे संबोधित

कमेंट
कमेंट X